मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस(Corona Virus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सितारे भी अपने- अपने स्तर पर अलग- अलग तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress ) हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच दिल्ली में 100 बेड का अस्थायी अस्पताल(100 bed temporary hospital) बनाने की मुहिम शुरू की है। इसमें हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) सेव द चिल्ड्रेन(Save the children) एनजीओ की मदद ले रही हैं। उन्होंने इसके लिए एक फंड रेजिंग कैम्पेन (Fund raising campaign) भी शुरू किया है। अभिनेत्री को इस मुहीम में मशहूर हॉलीवुड निर्देशक जैक स्नायडर(Hollywood director Jack Snyder) का भी साथ मिला है।
I’ve joined hands with Save The Children to help Delhi fight the pandemic. They are working to build a temporary hospital facility in Delhi with 100 beds along with an oxygen plant. Please support❤️🙏🏻 #BreathofLife @humasqureshi
International donors: https://t.co/9ZbOQuzwQ0— Zack Snyder (@ZackSnyder) May 10, 2021
जैक स्नायडर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हुमा की इस पोस्ट को साझा किया है। साथ ही उन्होंने इस मुहिम से जुड़ने का भी वादा किया और लोगों से डोनेट करने की अपील की है। जैक ने ट्वीट किया, ‘मैंने दिल्ली में पैनडेमिक से लड़ने में मदद के लिए सेव द चिल्ड्रन से हाथ मिलाया है। जैक ने इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज से सहयोग की अपील की।
I’ve joined hands with @stc_india help Delhi fight the pandemic.
We are working to build a temporary hospital facility in Delhi, that will have a 100 beds along with an oxygen plant. Please support us ❤️🙏🏻 #BreathofLife https://t.co/5RuMP0u0NG pic.twitter.com/bgRuOgfGKq— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 10, 2021
अभिनेत्री ने बताया कि इस अस्पताल में 100 बेड्स के साथ एक ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है। इस कैंपेन को ब्रीद ऑफ लाइफ नाम दिया गया है। हुमा की इस अपील पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
गौरतलब है कि हुमा जल्द वेब सीरीज महारानी में नजर आने वाली हैं। सीरीज बिहार की सच्ची राजनीतिक घटनाओं के आधारित है। अभिनेत्री हुमा कुरैशी इस सीरीज में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के किरदार में हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved