• img-fluid

    आगरमालवा जिले में पुलिस ने रूकवाई शादी, प्रकरण दर्ज किया

  • May 10, 2021
    आगरमालवा । आगरमालवा जिले (Agramalwa District) में कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के चलते विवाह व अन्य भीड़-भरे समारोह व आयोजनों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद आमजनों द्वारा उसकी अवहेलना की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में प्रशासन ने शादी रुकवाकर प्रकरण दर्ज किया है।

     
    जिले के नलखेड़ा थानान्तर्गत ग्राम लसुल्डियाकेलवा में बीती रात विवाह समारोह की सूचना मिलने पर नलखेड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार पुरोहित दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शादी-विवाह के कार्यक्रम को रूकवाया। जिले के ही ग्राम कचनारिया का दुल्हा मनोहर पिता शंकरलाल सेन (22) वर्ष ग्राम लसुल्डियाकेलवा की योगिता पिता तोलाराम सेन से विवाह हेतु बारात लेकर पहुंचा था। प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने पर देर रात दूल्हे व दुल्हन के पिता को थाने लाया गया था। इनके खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर दूल्हे को बगैर विवाह के बारात सहित उसके घर बैरंग भेजा गया।

    Share:

    MP: रेमडेसिविर की सप्लाई निरंतर जारी, अभी तक 2 लाख 54 हजार 125 इंजेक्शन की हुई उपलब्धता

    Mon May 10 , 2021
    जबलपुर। राज्य सरकार (state government) द्वारा कोरोना मरीजों (Corona patients) के उपचार की सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश में 7 कंपनियों के रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की सप्लाई प्रदेश में हो रही है। अब तक 2 लाख 54 हजार 125 रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी फार्मा कंपनियों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved