img-fluid

हर जिले में Police Covid Center खोलने की तैयारी में PHQ

May 10, 2021

  • सेंकड़ों की संख्या में संक्रमित हुए हैं जवान

भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच फ्रेंट लाइन (Front line) में रहकर काम करने वाले पुलिस (Police) जवान बड़ी संख्या में कोरोना (Corona) की चपेट में आए हैं। प्रदेश भर में करीब 2 हजार पुलिस (Police) जवान एवं अधिकारी संक्रमित (Infected) हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालों (Hospitals) में बेड के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी है। इससे पुलिस मुखयालय (Police headquarters) बेहद चिंतित है। जल्द ही पीएचक्यू (PHQ) सभी जिलों में पुलिस कोविड केयर सेंटर (Police Covid Care Center) बनाने के निर्देश जारी कर सकता है। हालांकि अभी तक सिर्फ भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur), रतलाम (Ratlam), मंदसौर (Mandsor) और गुना (Guna) में पुलिस (Police) के कोविड सेंटर (Covid Center) शुरू हुए हैं।
जिलों में कोविड सेंटर को लेकर पीएचक्यू में अफसरों के बीच चर्चा हो चुकी है। पुलिस की अलग-अलग शाखाओं से समन्वय स्थापित कर इसकी रूपरेखा पर विमर्श जारी है। जल्द ही इसकी गाइडलाइन कर दी जाएगी। ज्यादातर जिलों में पुलिस अस्पतालों में ही एक हिस्सा कोविड केयर सेंटर के लिए आरक्षित कर दिया जाए और यहां आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं स्थाई कर दी जाएं। जिन पुलिस अस्पतालों में जगह की कमी होगी, वहां थाना परिसर या पुलिस लाइन में इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए बजट का इंतजाम पुलिस कल्याण निधि से किया जाएगा। इन कोविड सेंटरों में पुलिस के परिजनों का भी इलाज किया जा सकेगा। साथ ही शासकीय योजनाओं के तहत अनुबंधित अस्पतालों के चिकित्सकों की यहां सेवाएं ली जा सकेंगी।

Share:

15-20 नहीं 5 फीसदी वृद्धि पर होगा शराब ठेकों का नवीनीकरण

Mon May 10 , 2021
मप्र में नए शराब ठेकों के लिए इस बार नहीं होंगे टेंडर भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona infection) को देखते हुए सरकार (Government) इस बार ऐसी आबकारी नीति (Excise Policy) बना रही है जिससे आमदनी अधिक हो और ठेकेदारों पर बोझ भी नहीं पड़े। इसके तहत प्रदेश में नए शराब ठेकों के लिए इस बार टेंडर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved