img-fluid

कोरोना की दूसरी लहर: शरीर में दिखें ये बदलाव तो हल्‍के म न ले हो सकता है कोरोना के लक्षण

May 10, 2021

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है. एक्सपर्ट कहते हैं कि इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों की पहचान कर मरीज की जान बचाई जा सकती है. कोविड-19 में ज्यादातर लोगों को शुरुआत में तेज बुखार (fever) की शिकायत होती है. लेकिन कई मामलों में बुखार न होने पर भी लोग पॉजिटिव (Positive) पाए जा रहे हैं. ऐसे में अन्य लक्षणों को देखकर भी आप इस बीमारी को पहचान सकते हैं.

हल्की लाल आंखें
हल्की लाल आंखें- चीन में हुई एक हालिया स्टडी के मुताबिक, नए स्ट्रेन पर गौर करने पर कुछ खास लक्षणों की पहचान की गई है. इंफेक्शन के नए वेरिएंट (New variants) में इंसान की आंखें हल्की लाल या गुलाबी हो सकती हैं. आंखों में लालपन के अलावा, सूजन और आंख से पानी आने की भी शिकायत हो सकती है.

लगातार खांसी
लगातार खांसी- लगातार खांसी (cough) होना भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान है. हालांकि कई बार धूम्रपान या वायरल फ्लू (Viral flu) में होने वाली खांसी और कोविड-19 में होने वाली खांसी के बीच पहचान करना जरा मुश्किल हो जाता है. एक्सपर्ट्स की राय है कि लगातार हो रही खांसी में उसका कोरोना समझकर ही इलाज करें.



सांस में तकलीफ
सांस में तकलीफ- कोरोना की दूसरी लहर (- Second wave of corona) में कई मरीजों को सांस में तकलीफ भी हो रही है. ऐसे में अस्थमा (Asthma) से पीड़ित मरीजों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. अगर आपको भी सांस लेने में परेशानी हो रही है तो तुरंत ऑक्सीमीटर पर ब्लड ऑक्सीजन (Blood oxygen) की जांच करें और इसके 94 से नीचे पाए जाने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

सीने में दर्द
सीने में दर्द- छाती में दर्द उठना कोरोना का एक घातक लक्षण माना जा रहा है. इस तरह के ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में एडमिट किया जा रहा है. अगर आप भी छाती में दर्द महसूस कर रहे हैं तो देर न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

लॉस ऑफ टेस्ट एंड स्मैल
लॉस ऑफ टेस्ट एंड स्मैल- गंध और स्वाद (Smell and taste) की क्षमता का चले जाना, दोनों ही कोविड-19 के असामान्य लक्षण हैं. ये लक्षण शरीर में बुखार होने से पहले दिख सकते हैं. इकलौते लक्षण के रूप में उभर सकते हैं और लंबे समय तक शरीर में रह सकते हैं. यहां तक कि रिकवरी के बाद भी मरीज लंबे समय तक इन्हें महसूस कर सकता है.

थकावट
थकावट- खांसी और बुखार के अलावा कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों को अक्सर बहुत ज्यादा थकावट और कमजोरी की भी शिकायत होती है. हालांकि किसी अन्य वायरस इंफेक्शन (Virus infection) की वजह से भी आपको थकावट हो सकती है, लेकिन कोविड-19 की थकावट सहन कर पाना जरा मुश्किल हो जाता है.

गले में खराश
गले में खराश- कोविड-19 और कोल्ड या फ्लू से होने वाली खराश के बीच अंतर को समझ पाना अक्सर लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. ध्यान रखें कि अगर आपको बुखार या खांसी के साथ गले में खराश (Sore throat) की शिकायत है तो ये कोविड-19 का ही लक्षण है.

डायरिया या जी मिचलाना
डायरिया या जी मिचलाना- कोविड-19 के कई मरीजों ने डायरिया और जी मिचलाने जैसे लक्षणों को भी महसूस किया है. इससे मरीजों को पेट में गंभीर ऐंठन और उल्टी की शिकायत हो सकती है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। अगर आप पहले किसी बीमारी से ग्रसित है तो उपाय करने से पहले डॉक्‍टर का परामर्श जरूर लें ।

Share:

देश की इस बड़ी यूनिवर्सिटी में कोरोना के नए वैरिएंट का कहर! 20 दिनों में 26 प्रोफेसर की मौत

Mon May 10 , 2021
अलीगढ़। भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) से जूझ रहा है और लगातार नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गई है और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने इस संबंध में आईसीएमआर (ICMR) को नमूनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved