img-fluid

अपने प्‍यार के बारे में मां नीलिमा को बताने खूब शरमाए थे शाहिद कपूर

May 10, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) नीलिमा अजीम (Neelima Azim) ने खुलासा किया कि उनके बेटे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने सबसे पहले उन्हें बताया था कि वह मीरा राजपूत (Meera Rajput) से प्यार (Love) करते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बहुत ही ज्यादा शरमाए थे और वो नहीं जानते थे कि इस खबर पर वह कैसा रिएक्शन देंगी. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और (Meera Rajput) की अरेंज मैरिज साल 2015 में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में हुई थी. अब उनकी एक चार साल की बेटी मिशा और एक दो साल का बेटा जैन हैं.
नीलिमा अजीम ने एक इंटरव्यू में कहा, “जब शाहिद ने मुझे बताया, तो वह बहुत शरमा रहा था. वह ऐसा है, वह बहुत केयरफुल है और उसे यकीन नहीं था कि मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूंगी, लेकिन मैं बहुत उत्साहित थी. उसने मुझे उसकी(मीरा) तस्वीर दिखाई और उसके बाद, हम मिले. मैं मीरा से मिली और वह बहुत प्यारी, युवा और उत्साह, प्यार और स्नेह से भरी हुई थी. मुझे उनसे पहली नजर में प्यार हो गया.”



नीलिमा अजीम नेअपनी बहू की काफी तारीफें. उन्होंने कहा कि ‘बहुत बुद्धिमान’ और साथ ही ‘समझदार और संतुलित’ भी हैं. उन्होंने कहा“बेशक, वह बहुत ग्लैमरस और सुंदर है. इसके साथ ही, वह कोई ऐसी महिला है जिसने हमारे परिवार में संतुलन बनाए रखा है. वह बहुत अच्छी हाउसवाइफ और पार्टनर है. वह अपनी उम्र के हिसाब से बहुत समझदार है.”
नीलिमा अजीम ने आगे कहा,”यह अविश्वसनीय है कि उसने शाहिद के जीवन को कैसे एडजस्ट किया है. वह इतनी कम उम्र की मां है और वह हर चीज में बहुत अच्छी है. इससे कहीं ज्यादा, वह शाहिद की बहुत अच्छी दोस्त और पार्टनर है.”

Share:

मध्‍य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, बड़े स्‍तर पर काम शुरू

Mon May 10 , 2021
भोपाल । देश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर आने की चिकित्‍सकों की आशंका को देखते हुए मध्‍य प्रदेश ने इससे निपटने की अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 13 शासकीय मेडिकल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved