img-fluid

चुनावी हार की समीक्षा करेगी Congress, सोनिया ने बुलाई 10 मई को बैठक, हंगामे के आसार

May 09, 2021

नई दिल्‍ली । लगातार चुनाव हारने के बाद अब कांग्रेस (Congress) हाल के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में हुई पराजय को लेकर समीक्षा करने के लिए तैयार हो गयी है। इसी इरादे से पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 10 मई को पार्टी की सर्वोच्च इकाई “कांग्रेस कार्यसमिति” (Congress Working Committee) की बैठक बुलाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार यह बैठक हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है।

पार्टी सूत्रों का कहना था कि तमाम वरिष्ठ नेताओं ने कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से यह पूछने का फैसला किया है कि आखिरकार पार्टी में महत्वपूर्ण फैसले कौन ले रहा है। जिन पार्टी नेताओं ने यह सवाल उठाने का निर्णय लिया है उनका सीधा हमला राहुल गांधी के नेतृत्व पर होगा क्योंकि पार्टी अध्यक्ष न होते हुए भी राहुल और उनके सिपहसालार पार्टी के अंदर फैसले कर रहे हैं जिससे अधिकांश वरिष्ठ नेता नाखुश हैं।


सूत्रों ने दावा किया कि केरल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कार्यसमिति की बैठक से पहले सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र भेज कर इस बात पर नाराज़गी जताई है कि पश्चिमी बंगाल में माकपा से समझौता करने के कारण केरल में सत्ता विरोधी लहर होने के बावजूद कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। इन नेताओं का यह भी तर्क है कि बंगाल में यदि कांग्रेस ममता का समर्थन करती तो बड़ी संख्या में अल्पसंख़्यकों का मत कांग्रेस को मिलता।

सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) ने कार्यसमिति की बैठक के लिए जो अजेंडा तैयार किया है उसमें पार्टी की चुनावी पराजय और कोरोना से पैदा हुए हालातों पर चर्चा की जानी है। ऐसे भी संकेत मिले हैं कि कार्यसमिति की बैठक में केरल और असम के नेताओं को विशेष रूप से उपस्थित रहने को कहा जा सकता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने लोकमत से बातचीत करते हुए खुल कर कहा कि अब समय आ गया है जब पार्टी को तय करना होगा कि जो पार्टी के फैसले लेगा उसकी जवाबदेही भी सुनिश्चित हो।

पार्टी अध्यक्ष पर तेज़ होते दवाब के बाद कार्य समिति संगठनात्मक चुनावों को लेकर चर्चा कर सकती है क्योंकि अधिकाँश ग्रुप 23 के नेता जल्दी चुनाव चाहते हैं जो सीधे सीधे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व को सीधी चुनौती देने की तैयारी है। पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल , रणदीप सुरजेवाला , अजय माकन सरीखे नेताओं को फैसलों से दूर रखने का स्वर भी इस बैठक में मुखर हो सकता है।

Share:

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की आशंका

Sun May 9 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रविवार को आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना बतायी गयी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि समुद्र तल पर बने निम्न दाब की वजह से पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है। मूल रूप से बांकुड़ा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved