• img-fluid

    Himant Biswa Sarma को मिलेगी असम की जिम्‍मेदारी, विधायक दल की बैठक आज

  • May 09, 2021

    गुवाहाटी। असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election) में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त जीत के साथ सत्ता में वापसी कर ली. लेकिन BJP की जीत के बाद अब भी असम (Assam) में नेतृत्व को लेकर सस्पेंस (suspense) जारी है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Chief Minister Sarbananda Sonowal) के नेतृत्व में BJP को जीत मिली तो वहीं हिमंत बिस्व सरमा(Himant Biswa Sarma) भी सीएम(CM) पद की रेस में बने हुए हैं.



    राजधानी दिल्ली में असम के अगले मुख्यमंत्री को लेकर शनिवार को माथापच्ची हुई, इस बीच बीजेपी ने रविवार को सुबह 11 बजे दिसपुर में पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य के अगले मुख्यमंत्री का नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
    रविवार को असम में बीजेपी शाम 4 बजे राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात करके असम में एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिमंत बिस्व सरमा को विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. उसके बाद हिमंत राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

    Share:

    हिजाब के बिना तस्वीरें खिंचवाने पर हूती विद्रोहियों ने मॉडल को किया अगवा, अब Virginity Test कराने की तैयारी

    Sun May 9 , 2021
    सना। यमन (Yemen) में हूती विद्रोहियों (Huti rebels) ने एक मॉडल (Model) को अगवा कर लिया है. मॉडल की उम्र बीस साल है और उनका नाम यमनी इंतिसार अल-हम्मादी है. होता विद्रोहियों ने उनपर बिना हिजाब (Hijab) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने का आरोप लगाया है और चरित्र हीन कहते हुए अगवा कर लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved