• img-fluid

    180 जिलों में हफ्तेभर से कोई नया संक्रमति मरीज नहीं मिला, इन 12 राज्यों में बढ़ रहे एक्टिव मरीज

  • May 09, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) में हर दिन लाखों लोग संक्रमित (Positive) हो रहे हों लेकिन सरकार(Government) का दावा है कि देश के 180 जिलों में सप्ताह भर से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। ठीक इसी तरह 18 जिलों में 14 और 54 जिलों में 21 दिन से नए मामले नहीं मिले हैं। जबकि 32 जिले ऐसे हैं जो रेड जोन (Red Zone) से बाहर हैं। यहां बीते 28 दिन से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित (Corona Infection) नहीं हुआ है। शनिवार को कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की स्थिति को लेकर हुई मंत्री समूह की 25वीं बैठक में अधिकारियों ने बताया कि देश में 4.88 लाख मरीज इस समय आईसीयू में हैं। जबकि 1.70 लाख वेंटिलेटर और 9.02 लाख मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट बेड पर हैं।
    बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने कहा कि एक व्यक्ति को वैक्सीन(Vaccine) की दो खुराक लेना बेहद जरूरी है। इसलिए जिन लोगों ने पहली खुराक ले ली है उन्हें सबसे पहले दूसरी खुराक मिलनी चाहिए। इसे लेकर राज्यों से भी प्राथमिकता देने के लिए कहा है। बैठक में बताया गया कि देश अब एक दिन में 25 लाख सैंपल की जांच कर सकता है।



    एनसीडीसी के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि छोटे कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाना बहुत जरूरी है। कोरोना वायरस के मामले इन क्षेत्रों में बढ़ने लगे हैं लेकिन यहां कमजोर स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से काफी नुकसान देश को झेलना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र (1.27), कर्नाटक (3.05), केरल (2.35), उत्तर प्रदेश (2.44), तमिलनाडु (1.86), दिल्ली (1.92), आंध्र प्रदेश (1.90), पश्चिम बंगाल ( 2.19), छत्तीसगढ़ (2.06), राजस्थान (2.99), गुजरात (2.40) और मध्य प्रदेश में 2.24 फीसदी संक्रमण बढ़ोतरी दर मिली है जो पिछले सात दिन से लगातार बढ़ रही है।
    बंगलूरू (शहरी), गंजम, पुणे, दिल्ली, नागपुर, मुंबई, एर्नाकुलम, लखनऊ, कोझीकोड (कालीकट), ठाणे, नासिक, मलप्पुरम, त्रिशूर, जयपुर, गुड़गांव, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, चंद्रपुर, कोलकाता, पलक्कड़ में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं जिनका अभी उपचार चल रहा है। बैठक में समूह एक अध्यक्ष डॉ वी के पॉल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के प्रभावी नैदानिक प्रबंधन के लिए अस्पताल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।

    Share:

    कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार हुई कम, लेकिन मौत के आंकड़े डरा रहे

    Sun May 9 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) महामारी (Pandemic) का प्रकोप देशभर में जारी है. लॉकडाउन(Lockdown) और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend curfew) के बाद भी कोरोना(Corona) का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. देश में कोरोना(Corona) के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. कुछ राज्यों में मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन मौत (Death Rate) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved