img-fluid

उज्जैन जिले में कोरोना से लड़ाई युद्धस्तर पर जारी

May 08, 2021

उज्जैन । उज्जैन जिले में कोरोना से युद्ध स्तर पर लड़ाई जारी है। इस लड़ाई में  न केवल  शासन-प्रशासन बल्कि निजी क्षेत्र भी सहयोग कर रहा है ।जिले में एक समय एक अप्रैल की स्थिति में शासकीय चिकित्सालय जिनमें माधव नगर अस्पताल ,चरक भवन व आरडी गार्डी अस्पताल को मिलाकर कुल 423 बेड ही उपलब्ध  थे । जैसे-जैसे जिले में संक्रमण फैलता गया उसी के अनुरूप स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए गंभीर मरीजों के उपचार की सुविधा हेतु आइसोलेशन ,ऑक्सीजन व आईसीयू  बेड  बढ़ाने के निरंतर प्रयास होते रहे और आज की स्तिथि में जिले में शाशकीय क्षेत्र में  कुल 1651  बेड की सुविधा हो गई है । इसमें 1441 बेड  शहरी व 210  बेड की सुविधा  ग्रामीण क्षेत्र में विकसित की गई है।



कलेक्टर  आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में  एक  अप्रैल 2021 की स्थिति में शासकीय अस्पतालों में माधव नगर में 89 ऑक्सीजन  एवं 34 आईसीयू बेड ,चरक में 100 ऑक्सीजन बेड व  आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 114 ऑक्सीजन व  86 आईसीयू बेड सहित कुल 423  बेड  ही उपलब्ध  थे ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर निरंतर जिले में कोरोनावायरस  के संक्रमण से लड़ने  के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने के प्रयास किए गए। न केवल शासकीय क्षेत्र में  बल्कि  प्राइवेट क्षेत्र को भी  इसमें आगे लाकर निजी नर्सिंग होम में  बड़े पैमाने पर  कोरोना  का उपचार प्रारंभ करवाया गया। आज की स्थिति में जिले में शासकीय व  प्राइवेट अस्पताल में कुल मिलाकर 2490 बेड उपलब्ध है । इसमें शासकीय अस्पतालों में शहरी क्षेत्र में 1441  बेड व ग्रामीण क्षेत्र में 210 नए बेड  की क्षमता विकसित की गई है । इनमें शहरी क्षेत्र में आइसोलेशन के 461 , ऑक्सीजन के साथ  753  तथा आईसीयू के 227 बेड  शामिल है ।इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में आइसोलेशन के 14  ,ऑक्सीजन के 189 तथा 7 आईसीयू बेड तैयार करवाए गए हैं ।

उज्जैन जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बेड की व्यवस्था की गई
उज्जैन जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मिलकर यह तय किया गया कि उज्जैन शहर में संचालित शासकीय अस्पतालों में केवल गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जाए ।आसपास की तहसीलों के आइसोलेशन में रखने लायक  व ऑक्सीजन के उपयोग से स्वस्थ होने वाले मरीजों को रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ही चिकित्सा सुविधाएं  जिनमे आइसोलेशन  बेड व ऑक्सीजन  बेड की स्थापना की जाए ।इसके लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर व  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाये  गए । समन्वित प्रयासों का नतीजा है कि नागदा ग्रामीण क्षेत्र में तहसील स्तर पर नागदा सिविल हॉस्पिटल में दो आइसोलेशन ,   18  ऑक्सीजन ,  तराना में 8 आइसोलेशन व 17 ऑक्सिजन ,  झारडा में चार आइसोलेशन , महिदपुर में 24   ऑक्सिजन , बड़नगर में 64 ऑक्सीजन ,  खाचरोद में 20 ऑक्सिजन   उन्हेल में  8 ऑक्सीजन  बेड , बीमा अस्पताल  नागदा  में 12  ऑक्सिजन  व पलवा घटिया के स्वास्थ्य सेवा केंद्र में 10 ऑक्सिजन बेड की स्थापना की गई है ।



अमलतास अस्पताल में डेढ़ सौ ऑक्सीजन बेड व 30 आईसीयू
उज्जैन शहर व जिले के गंभीर मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा देवास के  अमलतास  हॉस्पिटल को अनुबंधित कर यहां पर 150 ऑक्सिजन व  30 आईसीयू बेड उज्जैन जिले के लिए आरक्षित करवाए गए हैं  । अमलतास मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर प्रथक से 6 वार्डों में स्थापित करवाया गया है जंहा  उज्जैन जिले के मरीजों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हो रही है ।

Share:

भारत-यूरोपीय परिषद की बैठक में शामिल हुए PM Narendra Modi

Sat May 8 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को यूरोपीय परिषद की बैठक(European Council Meeting) में वर्चुअल माध्यम से शिरकत की। वह इस बैठक में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिचेल(European Council President Charles Mitchell) के विशेष आमंत्रण पर शामिल हुए। बैठक में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के सभी 27 अध्यक्ष शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved