• img-fluid

    खजराना क्षेत्र में सनसनीखेज हत्याकांड, लूडो खेल रहे थे, हत्या, एक भागा, दो धराए

  • May 08, 2021

    इंदौर।  देर रात खजराना क्षेत्र (Khajrana Kshetra)  में एक युवक (Youth) की मैदान में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों का युवक से पुराना विवाद था। खाली मैदान में आरोपी मोबाइल (Mobile) पर लूडो गेम (Ludo Game) खेल रहे थे, तभी युवक वहां पहुंचा और फिर विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या में 17 साल के किशोर सहित एक 19 साल तो एक 20 साल के युवक का हाथ है।


    खजराना (Khajrana) टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि अली मस्जिद के पास रहने वाले 19 साल के आवेश एहमद पिता रब्बानी की चाकू मारकर हत्या की गई। इस मामले में 17 साल के एक किशोर सहित अहमद रजा उर्फ चिंटू पिता अब्दुल खालिद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इरफान उर्फ चाचा पिता रहीम शेख निवासी पटेल नगर फरार है। कल पुलिस ने उसके घर भी दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। जो दो आरोपी पकड़े गए हैं उन्होंने पूछताछ में बताया कि आवेश ने उनका मोबाइल चार्जर ले लिया था, जो लौटा नहीं रहा था। यही नहीं, उससे अन्य बातों को लेकर भी विवाद चल रहा था। दो दिन पहले ही आवेश उनसे खाली मैदान में मिला। उसने सिगरेट मांगी थी, लेकिन उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद कल आवेश ने रोजा इफ्तारी के बाद फोन लगाकर अहमद रजा उर्फ चिंटू को धमकी दी थी। रात को अंगार गार्डन पर सभी आरोपी मोबाइल पर लूडो खेल रहे थे। आवेश वहां पहुंचा तो दोबारा विवाद हुआ। इसके बाद उसकी डंडों से पिटाई कर दी। चिंटू ने उसके सीने में चाकू मार दिया। आवेश को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

    Share:

    Delhi के दबाव में BJP से निष्कासित होंगे Jayant Malaiya!

    Sat May 8 , 2021
    पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते प्रदेश नेतृत्व ने थमाया नोटिस भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और सात बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया (Jayant Kumar Malaiya) को भाजपा (BJP) से निष्कासित करने की पूरी तैयारी है। दिल्ली (Delhi) में इस पर मंथन हो चुका है। दमोह उपचुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved