img-fluid

भारत को कब मिलेगी कोरोना की दूसरी लहर से राहत? वैज्ञानिकों ने बताया सही समय

May 08, 2021

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) ने कोहराम मचा रखा है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की संख्‍या तेजी से बढ़ती जा रही है। हर कोई यही जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर कोरोना के नए संक्रमण से कब निजात मिलेगी। पिछले दिनों देश के कुछ एक्सपर्ट ने कहा था कि 7 मई के बाद कोरोना के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जाने लगेगी लेकिन कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सभी अनुमान गलत साबित होने लगे हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि मई के मध्‍य में पूरे देश कोरोना पीक पर होगा और उसके बाद मामले घटने लगेंगे। भारत में पिछले तीन दिन से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 4 लाख को पार कर जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 4,01,078 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोन से 4,187 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ब्लूमबर्ग ने हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रोफेसर माथुकुमल्ली विद्यासागर के हवाले से बताया, अभी जिस तरह से कोरोना महामारी का दौर देखा जा रहा है उसके मुताबिक अगले कुछ दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या कम होना शुरू हो जाएगी। उन्‍होंने कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल के गणतीय मॉडल का उल्लेख किया और बताया कि एक अनुमान के मुताबिक जून के अंत तक हमें रोजाना 20 हजार मामले देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्‍होंने कहा कि कोरोना के केस को देखते हुए यह आंकड़े बदल भी सकते हैं।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने मचाया तांडव
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तांडव मचा रखा है। देश में हर दिन मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। 25 दिन पहले जहां कोरोना मरीजों की संख्‍या 1 हजार थी वहीं अब मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है। इससे पहले 13 अप्रैल को मौतों की संख्या 1 हजार को पार किया था जबकि 2 हजार की संख्या 20 अप्रैल और 3 हजार का आंकड़ा 27 अप्रैल को पार कर गई थी। पिछले 10 दिन के अंदर कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़े ने 4 हजार को भी पार कर लिया है।

Share:

INDORE : 40 फीसदी वृद्धि के साथ 288 अस्पतालों में आयुष्मान पैकेज लागू

Sat May 8 , 2021
  20 प्रतिशत बेड भी हितग्राहियों के लिए रहेंगे आरक्षित… शिकायत निवारण के लिए विशेष सेल भी बनाया इंदौर।  कोविड मरीजों के इलाज में चूंकि निजी अस्पतालों को अधिक राशि पीपीई किट (PPE Kits) से लेकर संक्रमण से बचने के इंतजाम और अतिरिक्त पारिश्रमिक भी स्टाफ को देना पड़ता है। लिहाजा आयुष्मान योजना (Ayushyaman Yojana) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved