इन्दौर। भूमाफिया बॉबी छाबड़ा (Bhumafia Bobby Chhabra) के गुर्गे रणवीरसिंह सूदन (Ranveer Singh Sudan) से पुलिस (Police) अभी तक कुछ नहीं उगलवा पाई है। पहले भी जब वह गिरफ्तार हुआ था तब भी पुलिस उससे कुछ नहीं कबूल करवा सकी थी। इसके बावजूद पुलिस के प्रकरणों के आधार पर ही ईडी ने बॉबी के खिलाफ केस भी दर्ज किया था और उसकी करोड़ों की संपत्ति अटैच कर दी थी।
एमआईजी पुलिस ने अयोध्यापुरी (Ayodhyapuri) की जमीन बेचने के मामले में संस्था के तत्कालीन अध्यक्ष रणवीरसिंह सूदन (Ranveer Singh Sudan) को गिरफ्तार किया है। उसने पूरा पैसा नहीं आने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री कर दी थी। यह रुपया तीन बैंकों में जमा हुआ और निकाला गया, जिसकी जानकारी पुलिस जुटा चुकी है। हालांकि पुलिस अभी भी कह रही है कि इसमें बॉबी का सीधा रोल नहीं आया है। इसमें पहले भी बॉबी के इस गुर्गे को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था तब भी कुछ हाथ नहीं लगा था, लेकिन पुलिस के दर्ज प्रकरणों को आधार बनाकर ईडी ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग के तहत केस दर्ज किया था। यही नहीं, ईडी ने 2015 में बॉबी के बैंक खातों के ट्रांजेक्शन को आधार बनाकर बॉबी की सांवेर के भांैरासला में खरीदी गई करोड़ों को जमीन अटैच कर दी थी। यह बताया गया था कि बॉबी ने संस्था की जमीन में धोखाधड़ी की और इससे कमाई गई राशि से यह जमीन खरीदी थी। इसके चलते इसको अटैच कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved