भोपाल। दमोह विधानसभा चुनाव (Damoh Assembly Elections) में हार के बाद भाजपा (BJP) में अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। प्रदेश नेतृत्व ने मलैया (Malaiya) को चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का नोटिस (Notice) थमाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई (Ajay Vishnoi) ने प्रदेश नेतृत्व को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। विश्नोई (Vishnoi) ने ट्वीट कर पूछा है कि चुनाव में हार की जवाबदारी क्या टिकट (Ticket) बांटने वाले और चुनाव प्रभारी भी लेंगे।
यहां बता दें कि विश्नोई (Vishnoi) ने टिकट बांटने को लेकर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और प्रभारी को लेकर वरिष्ठ मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) पर निशाना साधा है। भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह (Rahul Singh) को कांग्रेस से भाजपा में लाने का श्रेय भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) को ही दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved