• img-fluid

    Gold Price Today: 1000 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया सोना, चांदी में भी आया उछाल- जानें 10 ग्राम गोल्ड भाव

  • May 08, 2021

    नई दिल्ली। सोने की कीमतों (Gold Price Today) में शनिवार को थोड़ा इजाफा देखा गया है। गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार सोने की दर 5,100 रुपये प्रति 100 ग्राम ज्यादा हो गई है, वहीं प्रति 10 ग्राम सोने की दर 510 रुपये बढ़ी, जिसके बाद भारत में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम मूल्य 44,900 रुपये है, वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 45,900 रुपये है। वेबसाइट के मुताबिक, कल सोने की कीमत 44,290 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। सोने में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, सोना अभी भी अगस्त के उच्च स्तर 9,000 रुपये से नीचे 56,200 रुपये पर चल रहा है।

    यील्ड में लगातार आ रही है गिरावट
    दूसरी तरफ अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट दर्ज की गई है। 30 अप्रैल को 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड का यील्ड 1.626 फीसदी था जो इस सप्ताह घटकर 1.579 फीसदी पर पहुंच गया। मई में इसमें 0.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यील्ड में जब-जब गिरावट आती है तब सोने की कीमत में तेजी देखी जाती है।

    अभी सोने में और आएगी तेजी
    इस सप्ताह अमेरिकी इकोनॉमी का डेटा कमजोर आया है जिसके कारण डॉलर में और गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे सोने की कीमत में आने वाले सप्ताह में और तेजी देखी जाएगी। बारिकी पर ध्यान दें तो अमेरिकी शेयर इंडेक्स Dow और Nasdaq अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। अमेरिकी इकोनॉमी में उम्मीद के मुताबिक सुधार नहीं दिख रहा है। ऐसे में निवेशक शेयर बाजार में निवेश करने की जगह सुरक्षित निवेश की तरफ रुख करेंगे और गोल्ड में निवेश बढ़ने के कारण फिर से सोने की कीमत में उछाल आएगा।

    IBJA और इंटरनेशनल मार्केट रेट
    IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस सप्ताह 24 कैरेट सोने का क्लोजिंग भाव 47484 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का रेट 70835 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। MCX पर इस सप्ताह के आखिरी दिन जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 181 रुपए की गिरावट के साथ 71500 रुपए और सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 466 रुपए की गिरावट के साथ 72235 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1832 डॉलर के स्तर पर और चांदी 27.55 डॉलर के स्तर पर बंद हुई।

    इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
    बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।

    Share:

    6 महीने की परवरिश के बाद गोद लिए मां-बाप से जब छिन गए बच्चे, असली मां की गुहार पर सौंपने पड़ेंगे बच्चे

    Sat May 8 , 2021
      अजब-गजब मामला… तब थे अनाथ… अब हो गए दो मां-बाप इन्दौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया।  सडक़ों पर घूमते उन तीन मासूम बच्चों (Children) को पहले प्रशासन (Administration) ने शरण दी। जब उनका कोई आसरा नजर नहीं आया तो इन बेसहारा बच्चों की ओर एक दम्पति (couple) ने अपना हाथ बढ़ाया और उन्हें गोद लेकर 6 माह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved