•पहले 7 मई तक न बसें आएंगी न जाएंगी
इन्दौर। चार राज्यों से संचालित होने वाली बसों (buses) को अब 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने कल ये आदेश जारी कर दिए।
कोरोना (Corona) की रोकथाम को लेकर पहले प्रदेश में महाराष्ट्र (Maharashtra) की ओर से आने-जाने वाली बसों (buses) को बंद किया गया था। उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के बीच भी बसों (buses) का संचालन बंद कर दिया गया है। यह आदेश 7 मई तक के लिए दिए गए थे, लेकिन कल इन्हें 15 मई तक बढ़ा दिया गया। अब इन चारों राज्यों से न बसें आएंगी और न ही जाएंगी। इसके साथ ही टूरिस्ट परमिट बसों (buses) पर भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा। दूसरी ओर इन राज्यों से आने-जाने वाली कुछ ट्रेनें भी रेलवे ने बंद कर दी हैं और आने वाले समय में कुछ और ट्रेनों ( trains) को बंद करने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved