शनि के चाल परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है। खासतौर पर शनि देव शनि की साढ़े साती और शनि ढैय्या से पीड़ित राशियों पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इस साल शनि (Saturn) का कोई राशि परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि 23 मई 2021 दिन रविवार को शनि मकर राशि में व्रकी होंगे। यानी 23 मई से शनि उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे। इसके बाद 11 अक्टूबर को फिर से मार्गी यानी सीधी चाल लेंगे। इस दौरान जानिए किन राशियों को रहना होगा सतर्क-
कुंभ-
कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है। शनि की वक्री चाल के दौरान आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है। इस दौरान निवेश करने से बचें। रिश्तों में दरार आ सकती है।
मिथुन-
तुला-
तुला राशि (Libra zodiac) वालों पर भी शनि की ढैय्या का असर है। शनि की वक्री यानी उल्टी चाल आपके जीवन में मुश्किलें ला सकती है। इस दौरान वाद-विवाद से बचें। सेहत और खान-पान का ध्यान रखें। पिता के साथ आपसी मतभेद से बचें। यात्रा के दौरान कष्ट मिल सकता है।
धनु-
इस समय धनु राशि वालों शनि की साढ़े साती चल रही है। शनि की वक्री चाल के समय आपको सावधान (careful) रहने की जरूरत है। इस दौरान किसी भी नए काम की शुरुआत से बचें। संपत्ति से जुड़े मामलों में हानि हो सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। धन हानि के योग बन सकते हैं।
मकर
शनि इन दिनों मकर राशि (Capricorn) में ही विराजमान हैं। शनि की उल्टी चाल का सबसे ज्यादा मकर राशि वालों पर होगा। आप पर शनि की साढ़े साती (Half past seven) का दूसरा चरण चल रहा है। ऐसे में आपको हर काम बेहद सर्तकता से करने की जरूरत है। वाद-विवाद से बचें। इस दौरान धैर्य से काम लें।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved