• img-fluid

    चीनी रॉकेट का मलबा आज गिर सकता है धरती पर, बड़ी तबाही की आशंका

  • May 08, 2021

    नई दिल्ली । चीन (China) का 21 टन वजनी रॉकेट (Rocket) तेजी से धरती की तरफ बढ़ रहा है। जानकारों के मुताबिक बेकाबू रॉकेट लॉन्ग मार्च 5-बी (Rocket Long March 5-B) का बड़ा हिस्सा आज शनिवार को धरती पर कभी भी गिर सकता है। इस बेकाबू रॉकेट के संबंध में चीन की अंतरिक्ष एजेंसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

    वहीं चीन के ग्लोबल टाइम्स के अनुसार रॉकेट के हिस्से की एल्यूमिनियम-मिश्र धातु की बाहरी पतली परत वातावरण में जल जाने से खतरा कम हो जाएगा। इस घटना पर नजर रख रहे विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि विखंडित रॉकेट के कुछ हिस्से समुद्र में गिरेंगे।


    इससे होने वाले नुकसान और ताबाही से बचाव के बारे में पूछे जाने पर चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि आप सक्षम प्राधिकार से पूछिए।

    विशेषज्ञों को डर है कि अगर रॉकेट (Rocket) का हिस्सा किसी आबादी वाले इलाके में गिरा तो भारी तबाही मच सकती है। लॉन्ग मार्च 5-बी रॉकेट करीब 100 फीट लंबा है और अनियंत्रित होने के बाद दो दिनों तक यह धरती का 30 बार चक्कर लगाएगा। यह रॉकेट एक घंटे में 18 हजार मील की दूरी तय कर रहा है।

    ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस रॉकेट का मलबा न्‍यूयॉर्क, मैड्रिड और पेइचिंग जैसे शहर में कहीं भी गिर सकता है। यह रॉकेट करीब 100 फीट लंबा है और इसका वजन करीब 21 टन है।

    Share:

    फाइजर और बायोएनटेक ने mRNA वैक्सीन को लेकर लाइसेंस ऐप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू की

    Sat May 8 , 2021
      नई दिल्ली।  भारत (India) में दिन ब दिन बढ़ते कोविड-19 (Covid19) के बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination drive) में वैक्सीन की कमी सभी को डरा रही है. भारत सरकार पहले से ही दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्‍सीन (Covaxin) लोगों को लगवा रही है. रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved