img-fluid

फिल्मी अंदाज में हुलिया बदलकर थानों में पहुंचे आयुक्त और एसीपी, यह था पूरा मामला

May 08, 2021

पुणे।आमतौर पर लोगों को पुलिस से यह शिकायत रहती है कि उनका व्यवहार जनता के प्रति बेहद खराब रहता है. थाने में शिकायत करने जाओ तो पुलिसकर्मी सही तरीके से पेश नहीं आते. पुलिस के इस व्यवहार को समझने के लिए पुणे (Pune) से सटे पिंपरी चिंचवड शहर के आयुक्त कृष्णप्रकाश और एसीपी प्रेरणा कट्टे फिल्मी अंदाज में अपना हुलिया बदलकर एक फरियादी बनकर शहर के अलग-अलग थानों में गए और यह जानने की कोशिश की कि थाने में पुलिसकर्मी आम लोगों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं.

पहले दोनों अधिकारी पिंपरी पुलिस थाने में गए जहां पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एक कोरोना (Corona) मरीज को अस्पताल (Hospital) लेकर जाना है पर एंबुलेंस ड्राइवर (Ambulance driver) ज्यादा पैसे मांग रहा है. ड्यूटी (Duty) पर तैनात पुलिस (Police) कर्मचारी ने अपना पल्ला झाड़ते हुए उन्हें कहा कि यह काम पुलिस का नहीं है. अगर आप चाहो तो नगरनिगम में जाकर इसकी शिकायत कर सकते हो. इस मामले में फिलहाल तो हम आपकी कोई भी मदद नहीं कर सकते हैं. शहर के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने जब अपनी पहचान बताई तो वो घबराकर पानी-पानी हो गया.

इसी तरह दोनों अधिकारी सोने की चेन चोरी होने की शिकायत लेकर हिंजेवाडी पुलिस थाने पहुंचे. थाने में जाकर पुलिस कमिश्नर (Police commissioner) कृष्ण प्रकाश ने अपना नाम कामलखान जमालखा पठान और एसीपी प्रेरणा कट्टे को अपनी नकली पत्नी आबेदा बेगम बताया. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी को बताया कि उनकी सोने की चेन चोरी हो गई. उन्हें इसकी शिकायत दर्ज करानी है. बिना देर किए पुलिसकर्मी ने शिकायत दर्ज की शुरुआत की. इतने में पुलिस कमिश्नर ने अपनी सही पहचान बताई और उनके काम की तारीफ कर चले गए.


इसके बाद दोनों अधिकारी वाखड़ थाने पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मीट की दुकान है. रोजे चल रहे हैं पर कुछ लोग देर रात को आतिशबाजी करते हैं. जिसकी वजह से उन्हें सुबह उठने में काफी परेशानी होती है. कई बार मैं और मेरी पत्नी उनसे बात करने गए लेकिन उन्होंने मेरी बीवी के साथ छेड़खानी की और मुझे भी पीटा. मैं इस मामले की शिकायत दर्ज करने आया हूं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने एक्शन लेते हुए फोन पर अपने दूसरे साथियों को इस बारे में बताया और तुरंत एक्शन लेने को कहा, जिसके बाद वहां भी पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई और अपनी सही पहचान बताई.

पिंपरी चिंचवड शहर के थानों में अपनी शिकायत लेकर आने वाले लोगों से किस तरह का सुलूक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी करते हैं, यह जानने के लिए शहर के पुलिस आयुक्त कृष्णप्रकाश और एसीपी (ACP) प्रेरणा कट्टे ने अपना हुलिया बदला था. इस बात की जानकारी जब सोशल मीडिया के द्वारा लोगों के बीच पहुंची तब जनता यह सुनकर हैरान हो गई. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कोरोना काल में लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, जहां तक हो लोगों की मदद करनी चाहिए.

Share:

राशि बदलने जा रहा है नौ ग्रहों का राजा सूर्य, राशियों पर पड़ेगा यह प्रभाव

Sat May 8 , 2021
  डेस्क रिपोर्ट। सभी ग्रहों में सूर्य (Sun) को सर्वोच्च माना जाता है. नौ ग्रहों का राजा (King of the nine planets) सूर्य अपनी राशि बदलने जा रहा है. सूर्य मेष राशि (Aries) से निकल कर 14 मई को सुबह 11:15 पर वृषभ राशि (Taurus) में गोचर करेगा. इसके बाद 15 जून के सूर्य इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved