img-fluid

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी तेजी पर लगा विराम, जानिए अपने शहर के भाव

May 08, 2021

 

नई दिल्ली । सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies-OMC) ने चार दिन तक पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के दाम बढ़ाने के बाद आज किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार यानी 7 मई को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल में 28 पैसे और डीजल में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी थी. शुक्रवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली (Delhi) और चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल क्रमश: 28 पैसे प्रति लीटर और 25 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया था, जबकि कोलकाता (Kolkata) और मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल का दाम 27 पैसे बढ़ा दिया था.  

चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शनिवार (8 मई 2021) को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 91.27 रुपये, 91.41 रुपये, 97.61 रुपये और 93.15 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. दूसरी ओर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 81.73 रुपये, 84.57 रुपये, 88.82 रुपये और 86.65 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.


रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.

Share:

LIC ने क्लेम सेटलमेंट से जुड़ी कुछ शर्तों में ढील देने का किया ऐलान

Sat May 8 , 2021
  नई दिल्ली । मौजूदा समय में देश (India) में कोरोना महामारी (Coronavirus Epidemic) की दूसरी लहर (Second Wave) से हाहाकार मचा हुआ है. कोविड की वजह से अबतक हजारों लोगों की जान जा चुकी है और अभी भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी लगातार जारी है. कोरोना (Corona) महामारी के बीच अपने ग्राहकों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved