• img-fluid

    Samsung Galaxy Tab A7 Lite टैबलेट कई शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द लेगा एंट्री

  • May 08, 2021

    आज के इस आधुनिक युग टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में फोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फोन पेश कर रही है । अब Samsung की अधिकारिक वेबसाइट पर Samsung Galaxy Tab A7 Lite सपोर्ट पृष्ठों को देखा गया है। यह भारत, अफ्रीका और रोमानिया सहित कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में ही देखा गया है। साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन भी गूगल प्ले कन्सॉल लिस्टिंग में देखी गई हैं। Galaxy Tab A7 Lite दो मॉडल्स में आ सकती है- वाइ-फाई ऑनली मॉडल व वाइ-फाई + LTE मॉडल। यह लिस्टिंग ये भी दिखाती है कि यह टेबलेट Android 11 OS पर आधारित होगी। इसके अलावा इसके बारे में अभी और कोई जानकारी नहीं सामने आई है।

    सैसमंग की वेबसाइट ने इसके LTE + Wi-Fi (SM-T255) और Wi-Fi (SM-T220) मॉडल के लिए अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं 91Mobiles की एक रिपोर्ट दावा करती है कि Galaxy Tab A7 Lite की स्पेसिफिकेशन गूगल प्ले कन्सॉल पर देखी गई हैं।



    Samsung Galaxy Tab A7 Lite फीचर्स (expected)
    Galaxy Tab A7 Lite को गूगल कन्सॉल पर दो वेरिएंट में समान स्पेसिफिकेशन के साथ देखा गया था। इसमें MediaTek Helio P22T SoC होगा जिसमें कि 3 जीबी रैम और इमेजिनेशन टेक पावर VR GE8320 GPU हो सकता है। डिस्पले में 800×1340 पिक्सल का रिजोल्यूशन होगा। मगर इसके साइज के बारे में गूगल प्ले कन्सॉल लिस्टिंग में कुछ नहीं कहा गया है। यह Android 11 OS पर आधारित होगी ऐसा अनुमान है।

    पिछले महीने Galaxy Tab A7 Lite का लीक हुआ डिजाइन टिप्स्टर Steve Hemmerstoffer (@OnLeaks) द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया था। इसके ग्रे वेरिएंट के रेंडर यह बताते हैं कि इस टैब में ऊपर और नीचे की तरफ में नजर पड़ने लायक बैजल होंगे। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दाहिनी तरफ दिए गए हैं। पीछे की ओर एक सिंगल कैमरा सेंसर है और इसमें फ्लैश भी मौजूद नहीं है। इस टैब की बैटरी और कैमरा सेंसेर्स के साइज के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इसी तरह का एक रेंडर सीरियल टिप्स्टर इवान ब्लास (aka @evleaks) द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था जिसमें सिल्वर कलर दिखाया गया था।

    दिलचस्प रूप से Samsung Galaxy Tab A7 की कुछ स्पेसिफिकेशन पिछले महीने TENAA लिस्टिंग द्वारा भी सुझायी गई थीं, जो कि नैशविल चैटरक्लास द्वारा नोट की गई थीं। मॉडल नम्बर SM-T225C के साथ आने वाली यह टेबलेट माप में 212.5 x 124.7 x 8 mm है और इसका भार 300 ग्राम हो सकता है। इसमें 4 जीबी रैम वेरिएंट, 8.68 इंच की डिस्पले और माइक्रो एसडी कार्ड द्वार बढ सकने वाली स्टोरेज होगी। वहीं इससे भी पहले आए एक लीक में यह कहा गया था कि इसमें 5,100mAh की बैटरी होगी, 15W फास्ट चार्जिंग होगी जो कि यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिये होगी। Bluetooth SIG डेटाबेस लिस्टिंग के द्वारा इसमें Bluetooth v5.2 होने की भी बात कही गई थी।

    Share:

    Xiaomi जल्‍द ही पेश कर सकती है अपना लेटेस्‍ट फोल्डेबल फोन, 108MP मिल सकता है कैमरा

    Sat May 8 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi पिछले साल से अपने इन-डिस्प्ले कैमरा से लैस फोन को लेकर चर्चा में घिरी हुई है। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट में कथित रूप से कंपनी के दो स्मार्टफोन की जानकारी दी गई है, जो कि फ्लैगशिप स्तर के फीचर्स से लैस होंगे। रिपोर्ट की मानें, तो यह कंपनी के पहले ऐसे फोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved