इन्ंदौर। साले की बरात में शामिल होने कार से जा रहे जीजा और जीजा के तीन दोस्त सडक़ हादसे (Road accident) का शिकार हो गए। जीजा समेत दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा साथी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि इनकी कार एक पेड़ से जा टकराई और उसमें सभी फंस गए। जिसकी शादी हो रही थी, कार उसका जीजा चला रहा था।
देवास पुलिस (Dewas Police) से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र चौहान निवासी राऊ, रोहित मुनिया, कान्हा उर्फ कन्हैया, आकाश जाटव कार में सवार होकर देवास (Dewas) जिले के मातमूर बागली (Bagli) में जितेंद्र के साले की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। शादी के बाद ये सभी बरात के साथ उज्जैन की ओर पीछे-पीछे जा रहे थे। इसी बीच इनकी कार चापड़ा के समीप अचानक अनियंत्रित हुई और बबूल के पेड़ में फंस गई। जितेंद्र कार चला रहा था। कार की रफ्तार तेज होने के चलते कार का अगला हिस्सा दब गया और जितेंद्र उसमें फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास में आकाश बैठा था, उसे भी गंभीर चोटें आईं। पीछे बैठे कान्हा और रोहित की भी हादसे में मौत हो गई। तीनों के शव को बमुश्किल बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है, जबकि आकाश का देवास में इलाज जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved