मरीजों की पहचान के लिए जवाबदारियां सौंपीं, गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भेजेंगे ग्रामीण
इंदौर। इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) से देपालपुर (Depalpur) और उसके गांवों को जोडऩे वाले रास्तों को सील कर अनावश्यक आवाजाही रोकी जाएगी। कल देपालपुर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमले ने कोरोना से बचाव को लेकर कई हिदायतें दीं।
कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह के साथ कल स्वास्थ्य विभाग का अमला भी देपालपुर पहुंचा था और वहां निकल रहे कोरोना मरीजों को लेकर बात की। इसका कारण भी जाना। बैठक में बताया गया कि देपालपुर और अन्य गांवों को सील किया जाए तथा गांवों की सीमा पर बैरिकेडिंग की जाए और बाहरी लोगों को रोका जाएं। इसके साथ ही मैदानी स्वास्थ्य अमले को लगातार सर्वे करने और कम लक्षण वाले मरीजों को दवाइयां देने के आदेश भी दिए। इसके साथ ही माइल्ड पेशेन्ट्स को कोविड केयर सेंटर तो गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भेजने के लिए भी कहा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved