नई दिल्ली । भारत India में कोरोना वायरस ( Corona Virus) की वजह से ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत सामने आ रही है। ऐसे में कई देश मदद के लिए आगे आए हैं। बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के खिलाफ लड़ाई में भारत को मानवीय सहायता के रूप में पोलैंड (Poland) भी आगे आया है। शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में पोलैंड से कुल 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (100 Oxygen Concentrator) यहां पहुंचे हैं।
इस दौरान विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस समर्थन के लिए हमारे यूरोपीय संघ के साथी, पोलैंड Poland को धन्यवाद (India Thank you) है। इससे पहले एक शिपमेंट में 449 वेंटिलेटर, 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य चिकित्सा आपूर्ति के साथ नीदरलैंड से भारत में पहुंचे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बागची बताया कि शेष चिकित्सा उपकरण आने वाले दिनों में भेज दिए जाएंगे। हमारे मित्र नीदरलैंड का यह समर्थन काफी महत्वपूर्ण है। यूके, रूस, और अमेरिका सहित दुनिया भर के कई देशों ने समर्थन बढ़ाया है क्योंकि भारत को बढ़ते कोविड-19 संक्रमणों के कारण अपने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की जरूरतों में वृद्धि के साथ संघर्ष करना जारी है। ऑक्सीजन की किल्लत बड़े स्तर पर सामने आ रही है। बुधवार को भारत ने 4,12,262 नए कोविड-19 मामलों की सूचना दी। महामारी के दाैर में अब तक की यह हाईएस्ट स्पाइक थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved