• img-fluid

    Xiaomi ने Mi TV P1 series के तहत पेश किये 55 इंच के smart TV, जानें कीमत व फीचर्स

  • May 07, 2021


    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी लेटेस्‍ट Mi TV P1 सीरीज़ को इटली में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें चार स्क्रीन साइज़ मौजूद है 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मी टीवी पी1 सीरीज़ एंड्रॉयड टीवी पर काम करते हैं और सभी टीवी मॉडल्स में स्क्रीन साइज़ के अलावा ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। 32 इंच का मॉडल सीरीज़ के बाकि मॉडल्स से थोड़ा अलग है। मी टीवी पी1 एंड्रॉयड टीवी सीरीज़ मॉडल्स में 60 हर्ट्ज़ स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट दिया गया है, इसके साथ इसमें गूगल प्ले स्टोर और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है। यह टीवी मॉडल्स मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें सभी किनारों पर पतले बेजल्स दिए गए हैं।

    Mi TV P1 series टीवी के खास फीचर्स
    Mi TV P1 की कीमत EUR 279 (लगभग 24,800 रुपये) है, जिसमें आपको टीवी का 32 इंच मॉडल खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा 43 इंच के मॉडल की कीमत EUR 449 (लगभग 39,900 रुपये) है। इन मॉडल्स के लिए कीमत की जानकारी स्थानीय ऑनलाइन पब्लिकेशन Italy 24 News द्वारा हासिल की गई है। Xiaomi Italy वेबसाइट के अनुसार, 50 इंच मॉडल की कीमत EUR 599 (लगभग 53,200 रुपये) है, जबकि इसका 55 इंच मॉडल EUR 649 (लगभग 57,600 रुपये) में आता है।

    पब्लिकेशन का कहना है कि 43 इंच और 55 इंच मॉडल की सेल इटली में 21 मई से शुरू होगी। फिलहाल, Xiaomi ने Mi TV P1 सीरीज़ मॉडल्स की भारतीय उपलब्धता व ग्लोबल लॉन्च संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

    Mi TV P1 series खास फीचर्स
    मी टीवी पी1 सीरीज़ जैसे कि हमने पहले बताया यह 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज़ मॉडल्स में आते हैं। इटेलियन पब्लिकेशन के अनुसार, सभी मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक एक जैसे हैं, सिवाये 32 इंच के मॉडल के जिसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन थोड़े अलग हैं। 32 इंच टीवी Android TV 9 पर काम करता है, वहीं दूसरी ओर बाकि टीवी मॉडल्स Android TV 10 पर काम करते हैं। 32 इंच मॉडल एचडी-रेडी (1,366×768 पिक्सल) टीवी है, जबकि बाकि टीवी मॉडल्स 4K (3,840×2,160 पिक्सल) पैनल के साथ आते हैं। सभी मॉडल्स में स्टैंडर्ड 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूविंग एंगल मौजूद है।

    Mi TV P1 series 4 के मॉडल्स क्वाड-कोर MediaTek MT9611 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali G52 MP2 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मौजूद है। 4के मॉडल्स में 88 प्रतिशत NTSC कलर गामुट कवरेज दी गई है और 94 प्रतिशत DCI-P3 कवरेज मौजूद है। इसमें डॉल्बी विज़न, एचडीआर10प्लस और एचएलजी सपोर्ट मौजूद है। 4के मॉडल्स में डुअल-बैंड वाई-पाई, ब्लूटूथ वी5.0, तीन एचडीएमआई पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स और इथरनेट पोर्ट, एक ऑप्किल डिजिटल ऑडियो आउट पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 13546 हुए, नए 1753

    Fri May 7 , 2021
    इंदौर। 6 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1753 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9790 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7085 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 7995 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 123447 हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved