मॉस्को। रूस (Russia) ने एक बार फिर दुनिया को यह दिखा दिया है कि वह कोरोना (Corona) की वैक्सीन(Vaccine) बनाने के मामले में किसी से कम नहीं है। उसने एक खुराक वाली वैक्सीन (Single Dose Vaccine) ‘स्पुतनिक लाइट’ (Sputnik Light) को इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। यह जानकारी रूस(Russia) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। इस वैक्सीन (Vaccine) को बनाने के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष Russian Direct Investment Fund (RDIF) की ओर से वित्तीय सहायता(financial help) दी गई है।
RDIF ने एक बयान में कहा कि स्पुतनिक लाइट ने दो खुराक वाली स्पूतनिक-वी, जिसका प्रभावकारिता 91.6 फीसदी है, की तुलना में 79.4 फीसदी प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि इस वैक्सीन के लाइट वर्जन से टीकाकरण को गति मिलेगी और यह महामारी को फैलने से रोकने में मदद करेगा। RDIF ने बताया कि इस एक खुराक वाले टीके की कीमत 10 डॉलर यानी करीब 737 रुपये से भी कम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved