img-fluid

रूस ने कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन स्पुतनिक लाइट को दी मंजूरी

May 07, 2021

मॉस्को। रूस (Russia) ने एक बार फिर दुनिया को यह दिखा दिया है कि वह कोरोना (Corona) की वैक्सीन(Vaccine) बनाने के मामले में किसी से कम नहीं है। उसने एक खुराक वाली वैक्सीन (Single Dose Vaccine) ‘स्पुतनिक लाइट’ (Sputnik Light) को इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। यह जानकारी रूस(Russia) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। इस वैक्सीन (Vaccine) को बनाने के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष Russian Direct Investment Fund (RDIF) की ओर से वित्तीय सहायता(financial help) दी गई है।
RDIF ने एक बयान में कहा कि स्पुतनिक लाइट ने दो खुराक वाली स्पूतनिक-वी, जिसका प्रभावकारिता 91.6 फीसदी है, की तुलना में 79.4 फीसदी प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि इस वैक्सीन के लाइट वर्जन से टीकाकरण को गति मिलेगी और यह महामारी को फैलने से रोकने में मदद करेगा। RDIF ने बताया कि इस एक खुराक वाले टीके की कीमत 10 डॉलर यानी करीब 737 रुपये से भी कम है।



RDIF के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरिल दिमित्रिव ने दावा किया है कि स्पूतनिक लाइट वैक्सीन अस्पताल में भर्ती होने वाले गंभीर मामलों की संभावना को काफी कम कर देता है। उनका यह भी दावा है कि यह कोरोना वायरस के सभी नए वैरिएंट्स के खिलाफ भी प्रभावी साबित हुआ है।
स्पुतनिक-वी की इस लाइट वर्जन कोरोना वैक्सीन को भी मॉस्को के गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस की दो खुराक वाली स्पुतनिक-वी को अब तक 60 से भी अधिक देश इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे चुके हैं। इसमें भारत भी शामिल है। वैक्सीन की पहली खेप भारत पहुंच भी चुकी है। बीते शनिवार को ही रूसी विमान वैक्सीन की डेढ़ लाख खुराक लेकर हैदराबाद पहुंचा था। माना जा रहा है कि इस वैक्सीन से आ जाने से अब भारत में भी टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी।

Share:

Asus ZenFone 8 Flip और ZenFone 8 फोन की लांचिग से पहले डिजाइन और फीचर्स हुए लीक

Fri May 7 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी के दो दमदार फोन ASUS ZenFone 8 Flip और ASUS ZenFone 8 स्मार्टफोन 12 मई को ग्लोबली लॉन्च होने वाले हैं। हालांकि, लॉन्च से पहले इन फोन के स्पेसिफिकेशन व डिज़ाइन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन के रेंडर्स साझा किए गए हैं, जिसके माध्यम से यह जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved