कोविड केयर सेंटर तो बना दिए, लेकिन मेडिकल स्टॉफ के पते नहीं
इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कल इंदौर आगमन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना तेजी से फैल रहा है।
कमलनाथ के साथ उनके पुत्र नकुलनाथ भी थे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने उन्हें शहर के हालातों के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस तरह से लोग यहां ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विधायक संजय शुक्ला ने कांग्रेस और उनके द्वारा किए गए राहत कार्यों की जानकारी भी दी। जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने कमलनाथ को बताया कि प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में हुई मौत के आंकड़े छुपा रहा है। उन्होंने महू तहसील का उदाहरण दिया और बताया कि सालभर में कोरोना से यहां 79 मौतें बताई गई हंै और अप्रैल में यहां 95 मौत बताई गईं, जबकि महू नगर में ही 161 मौतें हुई हैं, जिसकी इंट्री मुक्तिधाम में हैं। यही स्थिति देपालपुर, सांवेर और राऊ की भी है। उन्होंने कमलनाथ से शिकायत की कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved