• img-fluid

    एंटीबॉडी टेस्टिंग से बढ़ गया प्लाज्मा डोनेशन

  • May 06, 2021

    तीन दिन में घर बैठे 176 ने दिए सैम्पल… दो दिन में 40 डोनेशन भी हो गए… आज कैम्प का भी आयोजन
    इंदौर।  अभी गंभीर कोरोना मरीजों (Corona Patients)  के लिए प्लाज्मा का संकट चल रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने डोनेशन कैम्प (Donation Camp) लगवाने के साथ घर बैठे एंटीबॉडी टेस्टिंग (Antibody Testing)  की सुविधा उपलब्ध करवाई, जिसका परिणाम यह निकला कि तीन दिन में ही 176 ने एंटीबॉडी के लिए घर बैठे सैम्पल दिए, जिसमें से 40 लोगों का प्लाज्मा डोनेट भी करवा दिया। तीन गाडिय़ां घर जाकर सैम्पल लेने के लिए लगाई गई है, जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 5 की जा रही है। अभी प्लाज्मा डोनेट करने वाले लैब या अस्पताल में जाकर एंटीबॉडी टेस्ट करवाने से इसलिए बच रहे थे कि उन्हें संक्रमण का खतरा था। मगर अब उनके घर पर ही सैम्पल के लिए गाड़ी आ जाती है, जिससे डोनेट करने वालों की संख्या बढऩे लगी। इसके लिए सोशल मीडिया पर भी लगातार जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है और अधिक से अधिक स्वस्थ हो चुके मरीजों से प्लाज्मा देने की अपील कर रहे हैं।


    रेडक्रॉस (Red Cross) की मदद से प्लाज्मा बैंक (Plasma Bank) बनाने के साथ ही उन लोगों को जागरूक किया जा रहा है जो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद स्वस्थ हो गए और वे अपना प्लाज्मा गंभीर उपचाररत कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए दे सकते हैं। इस बार मरीजों की संख्या ज्यादा होने के साथ गंभीर भी अधिक हैं और यही कारण है कि मौत भी ज्यादा हुई। इंजेक्शनों के अलावा प्लाज्मा के जरिए भी ठीक हो रहे हैं। तीन दिनों से घर बैठे एंटीबॉडी टेस्टिंग (Antibody Testing) शुरू करवाई, क्योंकि डोनेशन से पहले ये टेस्ट इसलिए जरूरी है कि अगर एंटीबॉडी अच्छी है तो ही डोनेशन किया जा सकता है। दामोदर युवा संगठन के अशोक नाइक का कहना है कि इसके कारण बहुत फर्क पड़ गया और तीन दिन में जहां 176 सैम्पल हुए, वहीं उनमें से 40 लोगों ने दो दिन में प्लाज्मा डोनेट भी कर दिया। अब यह संख्या रोजाना बढ़ेगी और तीन की जगह 5 गाडिय़ां भी शुरू की जा रही है। सोशल मीडिया पर दिनभर प्लाज्मा डोनेशन के मैसेज भी आते हैं, जो ब्लड डोनेट करने वाले संगठनों से लेकर अन्य को भेजे जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ आज प्रीतमलालदुआ सभागृह में प्लाज्मा डोनेशन कैम्प का आयोजन भी प्रशासन करवा रहा है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश पर नगर निगम ने कल इस कैम्प की तैयारियां करवाई और आज 11 बजे इसका शुभारंभ होना है। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक आकाश विजयवर्गीय और आपदा प्रबंधन से जुड़े डॉ. निशांत खरे इस शिविर का शुभारंभ करेंगे। मेडिकल कालेज के स्टाफ की ड्यूटी कैम्प संचालन के लिए लगाई है और प्लाज्मा डोनेशन के नियमों का पालन करते हुए इस कैम्प का आयोजन किया गया है। शिविर स्थल पर एम्बुलेंस के अलावा निगम की टीम ने आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करवाए हैं। कल कैम्प की तैयारियों का जायजा लेने संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma) के साथ कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी पहुंची। केम्प संचालन हेतु डीन मेडिकल कॉलेज द्वारा स्टाफ की ड्यूटी लगाई है। जिनमें नोडल ऑफिसर डॉ. रामू ठाकुर, केम्प इंचार्ज डॉ. अनिल जोशी, केम्प कॉर्डिनेटर डॉ. नरेन्द्र वर्मा, लेब टेक्निशियन गोविंद त्रिपाठी, लेब टेक्निशियन श्री इकबाल खान, स्टॉफ नर्स श्री यूसूफ गौरी, मेडिकल सोशल वर्कर कविता शाह, केम्प असिस्टेंट रवि राठौर, डाटा इंट्री ऑपरेटर सागर शर्मा, डॉ. करूणा ठाकुर तथा श्री तेजेश्वर वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। सभी स्टॉफ बताये गये समय पर नियामानुसार प्लाज्मा डोनेशन के नियमों का पालन करते हुये इसका संचालन करेंगे। नगर निगम की टीम संसाधन उपलब्ध कराने हेतु मौजूद रहेगी। शिविर स्थल पर एम्बलेंस भी रहेगी। दामोदर युवा संगठन के अशोक नाइक के मुताबिक एंटीबॉडी टेस्टिंग घर पर करवाने से यह फायदा हुआ कि अस्पताल या लैब जाने से लोग बच गए और यह टेस्ट भी नि:शुल्क कराया जा रहा है। रेडक्रास के द्वारा यह व्यवस्था की गई है और निजी लैब को रेडक्रास से ही राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सुरक्षित तरीके से सैम्पल लेने के अलावा ग्रीन कारिडोर बनाकर भी डोनेट करने वालों को संक्रमण से बचाते हुए सुविधाएं दी जा रही है।

    Share:

    बीसीसीआई का बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जाएंगे श्रीलंका और मालदीव

    Thu May 6 , 2021
      नई दिल्ली : आईपीएल (IPL) 2021 को तो फिलहाल के लिए टाल दिया गया है और सभी खिलाड़ियों से अपने अपने घर जाने के लिए कह दिया गया है. भारतीय खिलाड़ी तो अपने अपने घर पहुंच भी गए हैं. वहीं बाकी देशों के खिलाड़ी भी अपने अपने दश रवाना हो रहे हैं. इस बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved