img-fluid

एमपी: कोरोना मरीजों का खेतों में इलाज कर रहे थे झोलाछाप डॉक्टर, अफसर आए तो भागे

May 06, 2021

आगर मालवा। मप्र(Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) जिले में खेत में मरीज़ों का इलाज (Treatment of patients in the field) कर रहे झोलाछाप डॉक्टर (Fake doctor) अपना डेरा डंगर उठाकर भाग खड़े हुए. मीडिया में खबर आने के बाद अफसरों की टीम (Officers Team) मौके पर पहुंच गयी थी. लेकिन डॉक्टर और मरीज़ों को पहले ही इसकी भनक लग गयी और वो सब वहां से रफूचक्कर हो गए.
CMHO आगर, SDM, SDOP सुसनेर सहित 15 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर खेत में पहुंचे. वहां झोलाछाप डॉक्टर और मरीज़ तो नहीं मिले. लेकिन खेत में बड़ी मात्रा में इंजेक्शन की खाली बोतलें मिलीं.



साथ ही कुछ इंजेक्शन और सामग्री को जलाकर नष्ट करने की कोशिश भी की गयी. जो अधजली हालत में मिले. मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रशासन इसकी गंभीरता से जांच कर रहा है. फर्जी चिकित्सक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
आगर मालवा के धानियाखेडी गांव में मुख्य सड़क से 200 मीटर दूरी पर स्थित संतरे का एक खेत ओपन हॉस्पिटल बना दिया गया था. कोरोना पेशेंटस को संतरे के बगीचे में पेड़ के नीचे दरी और कार्टन के ऊपर लेटाकर इलाज किया जा रहा था. पेड़ का इस्तेमाल बॉटल टांगने वाले स्टैंड के तौर पर किया जा रहा था. है.
मामले में सुसनेर बीएमओ मनीष कुरील का कहना है ऐसे चिकित्सकों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उनको समझाया जा रहा है कि मरीजों को सही सलाह दें.

Share:

अपने दूतावासों में भ्रष्टाचारों की रिपोर्ट देख इमरान खान को अच्छे लगने लगे भारतीय राजनयिक

Thu May 6 , 2021
  अपने दूतावासों में मौजूद भ्रष्टाचारों की रिपोर्ट देखने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री (Pakistani prime minister)  इमरान खान (Imran Khan) को भारतीय राजनयिक (Indian diplomat) अच्छे लगने लगे हैं। भारतीय दूतावासों (Indian Embassies) के कर्मचारियों को ज्यादा सक्रिय और अपने नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने वाला बताते हुए इमरान ने बुधवार को विदेशों में मौजूद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved