img-fluid

बंगाल : चुनाव परिणाम वाले दिन हुई रेप के बाद हत्‍या, तीन दिन बाद घर के पीछे मिली लाश

May 06, 2021

वेस्ट मिदनापुर। 20 साल की एक गुम कॉलेज छात्रा(College student), अपने ही घर के पीछे एक जले हुए मिट्टी के घर (Mud House) में मिली. उसके साथ रेप(Rape) किया गया था. मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना पश्च‍िम बंगाल(West Bengal) के वेस्ट मिदनापुर (West Midnapore) जिले की है और घटना 2 मई की है जिस दिन पश्च‍िम बंगाल(West Bengal) में वोटों की गिनती हो रही थी.
यह घटना 2 मई की दोपहर को हुई थी. उसका परिवार उस दिन दोपहर के बाद से लड़की को ढूंढ नहीं पाया था. 5 मई को लड़की का शव घर के पीछे एक पुराने मिट्टी के घर (Mud House) में लटका हुआ मिला.
परिजनों ने आरोप लगाया कि उसका शव अर्धनग्न हालत में लटका हुआ था. जिस पुराने मड हाउस (Mud House) में शव मिला, उस मड हाउस को जला दिया गया था.



उस घर में काम करने आने वाले मजदूरों के खिलाफ शिकायत की गई थी. दरअसल, मिट्टी के पुराने घर को ध्वस्त कर दिया गया था और बगल में एक नया ईंट चिनाई का घर बनाया जा रहा था. मृतक के परिवार वालों ने उस जगह काम पर आने वाले मजदूरों पर आरोप लगाया था.
पिंगला पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से दो युवक और एक युवती शामिल हैं. कथित तौर पर महिला को घटना के समय, घटना के बारे में पता था. खड़गपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राणा मुखर्जी ने कहा, “शुरुआत में बलात्कार और हत्या की खबर थी. गिरफ्तार किए गए तीन लोगों से पूछताछ की गई है. तीनों ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है.”

Share:

उत्‍तर प्रदेश: परिवार के पांच लोगों ने दम तोड़ा फिर भी परिजन मानने को तैयार नहीं उन्‍हें था कोरोना

Thu May 6 , 2021
गोंडा। कोरोना(Corona) अब गांव की तरफ अपने पांव तेजी से पसार रहा है और कम जानकारी और मेडिकल सुविधाओं (Medical facilities) के अभाव में लोग गांव में दम तोड़ (Death) रहे हैं. कोई करोना (Corona) को मानने को तैयार ही नहीं है. 5 मौतों के बाद भी परिजन नहीं मान रहे कि परिवार में किसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved