• img-fluid

    7 मई से नहीं चलेंगी ये 16 ट्रेनें, रेलवे ने जारी की इनकी लिस्ट, फटाफट करें चेक

  • May 05, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना संकट के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railways) ने 16 ट्रेनों को कैंसिल किया है। रेलवे ने जो 16 ट्रेनें कैंसिल (Train cancel list) की हैं उनसे पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्री प्रभावित होंगे। ऐसे में अगर आपने भी कहीं जाने का प्लान बनाया है तो सफर से पहले इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें। COVID-19 की दूसरी लहर के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और कम यात्रियों की संख्या में कमी के कारण रेलवे ने ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है।

    ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट जारी कर कहा, आगामी 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है। 7 मई से अगले आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा। बता दें इसमें कुछ ट्रेनें 4 मई और कुछ ट्रेनें 9 मई तक कैंसिल रहेंगी।

    इस लिस्ट में देखें किन ट्रेनों को किया गया कैंसिल :
    ट्रेन नंबर – 02019 हावड़ा-रांची
    ट्रेन नंबर – 02020 रांची-हावड़ा
    ट्रेन नंबर – 02339 हावड़ा-धनबाद
    ट्रेन नंबर – 02340 धनबाद हावड़ा
    ट्रेन नंबर – 03027 हावड़ा-अजीमगंज
    ट्रेन नंबर – 03028 अजीमगंज-हावड़ा
    ट्रेन नंबर – 03047 हावड़ा-रामपुरहाट
    ट्रेन नंबर – 03048 रामपुरहाट-हावड़ा
    ट्रेन नंबर – 03117 कोलकाता-लालगोला
    ट्रेन नंबर – 03118 लालगोला-कोलकाता
    ट्रेन नंबर – 03187 सियालदह रामपुरहाट
    ट्रेन नंबर – 03188 रामपुरहाट-सियालदह
    ट्रेन नंबर – 03401 भागलपुरदानपुर
    ट्रेन नंबर – 03402 दानापुर-भागलपुर
    ट्रेन नंबर – 03502 आसनसोल-हल्दिया
    ट्रेन नंबर – 03501 हल्दिया-आसनसोल

    किया जा रहा ट्रेनों का सैनिटाइजेशन
    रेलवे द्वारा ट्रेनों व रेल परिसरों में साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेसन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों को कोविड से बचाव के लिए अनेक जागरूकता अभियान भी निरंतर चलाए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को इसके प्रति प्रोत्साहित किया जा सके। सभी यात्री कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों की पालना कर कोविड को फैलने से रोकने में रेलवे का सहयोग करें।

    Share:

    कमलनाथ के सामने पोल खोलेंगे सरकार की

    Wed May 5 , 2021
      कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक आज एयरपोर्ट पर मिलकर यह भी बताएंगे कि कोरोना काल में कांग्रेस ने क्या किया इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर में इंदौर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के सामने आज कांग्रेस (Congress) के जनप्रतिनिधि इंदौर में कोरोना नियंत्रण (Corona Control) में फैल सरकार के दावों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved