• img-fluid

    वैक्सीन निर्माताओं, अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के लोन की व्यवस्था : RBI

  • May 05, 2021

    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर चल रहा है। कई राज्यों में लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी स्थिति है। इसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर इकोनॉमी के लिए नुकसानदेह है और रिजर्व बैंक हालात पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।

    उन्होंने कोविड से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 50 हजार करोड़ के किफायती लोन की व्यवस्था करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भारत मजबूत सुधार की ओर बढ़ रहा था। जीडीपी बढ़त पॉजिटिव हो गई थी। लेकिन दूसरी लहर आने के बाद पिछले कुछ हफ्तों में हालत काफी​ बिगड़ गई है। रिजर्व बैंक लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।


    उन्होंने कहा कि 50 हजार करोड़ रुपये की नकदी व्यवस्था कोविड से जुड़े हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मिलेगी। इसके तहत बैंक वैक्सीन निर्माताओं, ​आयातकों, अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब आदि को बैंक लोन देंगे।  यह सुविधा 31 मार्च 2022 तक रहेगी। उन्होंने कहा कि यह लोन रेपो रेट पर यानी काफी किफायती ब्याज दर पर होगा। गौरतलब है ​कि रेपो रेट सिर्फ 4 फीसदी है।

    सिस्टम में नकदी दुरुस्त करने के लिए  रिजर्व बैंक अगले पंद्रह दिन में 35 हजार करोड़ की सरकारी प्रतिभूति की खरीद करेगा। उन्होंने कहा कि आउटलुक काफी अनिश्चित है। गर्मी में ज्यादातर देशों में टीका आ जाएगा। उन्होंने कहा कि मॉनसून के इस साल सामान्य रहने का अनुमान जारी किया गया है जिसका महंगाई पर सकारात्मक असर रहेगा।

    खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल भी अच्छा रहा है। कारोबार जगत के लोग यह सीख चुके हैं कि भौतिक प्रतिबंधों के बीच किस तरह से काम किया जाए। लेकिन मांग पर दबाव रहेगा। लॉकडाउन और कोरोना संकट की वजह से इकोनॉमी पर फिर से खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का यह संबोधन काफी महत्वपूर्ण है। कोरोना को रोकने के लिए राज्य स्तर पर लागू किए जा रहे लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियां थम सी गई हैं। 

    Share:

    सैमसंग और पेटीएम देंगे सहयोग, सरकार को लाखों डॉलर के साथ कई जगह लगेंगे ऑक्‍सीजन प्‍लांट

    Wed May 5 , 2021
    नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी (Technology Giant)सैमसंग (Samsung) ने कहा कि वह देश में कोरोना संक्रमण ( Corona Infection) के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए 50 लाख डॉलर (50 million) यानी 37 करोड़ रुपये की सहायता करेगा। वहीं, पेटीएम ( Paytm) ने कहा है कि वह कोरोना वायरस (Corona […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved