नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद Indian Council of Medical Research (ICMR) ने मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) की दूसरी लहर (Second Wave) के दौरान जांच(Test) के संदर्भ में एक एडवायजरी(Advisory) जारी की। इसमें कहा गया है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति की दोबारा आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR Test) नहीं होनी चाहिए जिसकी रैपिड एंटीजन या आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो।
इसके साथ ही आईसीएमआर ने कहा है कि कोविड-19 से ठीक हो चुके व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के समय जांच करने की जरूरत नहीं है। परिषद ने कहा है कि जेम पोर्टल पर अब कोरोना की जांच के लिए मोबाइल प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं और राज्यों की सरकारों से कहा है कि इनके उपयोग को प्रोत्साहित करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved