देश के जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी (Badminton player) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone), कोरोना (Corona) संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने हाल ही में कोरोना वैक्सीन (The vaccine) पहली डोज ली थी, लेकिन दूसरी डोज लेने से पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गए। उनका बेंगलुरू (Bengaluru) के भगवान महावीर जैन अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
परिवार के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक करीब 10 दिन पहले प्रकाश पादुकोण, उनकी पत्नी उज्ज्वला पादुकोण और छोटी बेटी अनीशा पादुकोण कोविड पॉजिटिव पाये गये थे। लेकिन बुखार नहीं उतरने पर उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैसे अब उनकी स्थिति बेहतर है और उन्हें इसी हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। उनकी पत्नी और बेटी ठीक हैं और घर पर ही आइसोलेशन में हैं।
आपको बता दें कि 65 साल के पूर्व बैंडमिटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने 1980 में विश्व की पहली रैंकिंग हासिल की थी। इसी साल उन्होंने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप (All England Open Badminton Championship) का खिताब भी जीता था। ये खिताब जीतनेवाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी थे। 1978 में कनाडा (Canada) में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में प्रकाश पादुकोण ने बैंडमिटन के सिंगल्स मुकाबले में गोल्ड मेडल हासिल किया था। 1972 में उन्हें प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके अलावा 1982 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved