• img-fluid

    अभी अपने देश नहीं लौट पाएंगे ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट, तब तक यहां रहेंगे

  • May 05, 2021

     

    नई दिल्ली : आईपीएल (IPL) 2021 स्थगित हो चुका है और इसमें खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian player) या तो भारत (India) में ही रहेंगे या फिर तीसरे देश जाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) ने मंगलवार को साफ कर दिया कि वे अपनी राष्ट्रीय सरकार के मानदंडों में छूट की मांग नहीं करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारत से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. आईपीएल में क्रिकेटरों और पूर्व क्रिकेटरों सहित लगभग 9,000 ऑस्ट्रेलियाई फंसे हुए हैं. भारत में कोरोना महामारी चरम पर है और यहां हर दिन तकरीबन 4 लाख मामले सामने आ रहे हैं. 

     

    सीए और एसीए ने मंगलवार को जारी अपने संयुक्त बयान में कहा है कि कम से कम 15 मई तक भारत से यात्रा को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं और इस मामले में हम किसी प्रकार की छूट की मांग नहीं करेंगे. आईपीएल में खेल रहे तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा (Adam jampa), केन रिचर्डसन (Ken richardson) (Royal Challengers Bangalore) और एंड्रयू टाई (Andrew Tie) (Rajasthan Royals) सरकार की ओर से उड़ान प्रतिबंध लगाने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए लेकिन शेष क्रिकेट खिलाड़ी भारत में ही बने रहे. अंपायर पॉल रीफेल (Umpire Paul Reifel) ने वापसी करने का फैसला किया लेकिन कतर के रास्ते उनकी उड़ान को भी रद्द कर दिया गया था. कमेंटेटर माइकल स्लेटर को मालदीव भागना पड़ा और वहां पहुंचकर वह सरकार पर भड़क गए.मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australian Prime Minister Scott Morrison) ने घर से भारी आलोचना के बाद भारत से ऑस्ट्रेलियाई तटों पर आने वालों के लिए जेल जाने की संभावना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि फिलहाल इसकी कोई सम्भावना नहीं है. 

    


    इससे पहले मंगलवार को बीसीसीआई ने एक बयान के जरिए आईपीएल को स्थगित करने की घोषणा की. सोमवार को आईपीएल बायो-बुलबुले में और अधिक कोविड-19 मामलों के सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया.  आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसकी पुष्टि की है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया है.  आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि यह फैसला सभी स्टेक होल्डर्स, खिलाड़ियों, टीम सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है. 

    Share:

    UK और India के बीच द्विपक्षीय नए व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक अरब पाउंड

    Wed May 5 , 2021
      नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) आज एक वर्चुअल बैठक के दौरान यूके (UK) और भारत (India) के बीच द्विपक्षीय नए व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक अरब पाउंड का ऐलान कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इसके तहत यूके में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved