कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत (Fierce victory of Trinamool Congress) के बाद से राज्य में कई स्थानों से हिंसा (Violence) जारी है। बर्बर हिंसा के दौरान महिलाओं (Womens) को भी निशाना बनाया जा रहा है और सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की घटना को अंजाम दिया गया है। राज्यपाल द्वारा हो रही हिंसा पर डीजीपी को तलब करने और राज्य Bengal में हर हाल में शांति कायम करने के निर्देश देने के बाद भी यहां हिंसा का ताण्डव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह तक भी प. बंगाल (West Bengal) जल रहा है।
See sir. Please help bjp workers. #BengalViolence #BengalBurning #weWantRecounting #recountingforbengal pic.twitter.com/l94C2RoEFg
— susmita bhattacharya (@susmita49527602) May 4, 2021
लोगों ने बताया कि , Trinamool द्वारा भारतीय जनता (BJP) पार्टी के कार्यकर्ताओं की बर्बर तरीके से हत्या की जा रही है और महिला पोलिंग एजेंट के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। भाजपा की प्रदेश इकाई ने सोमवार को अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में एक बयान जारी किया है, उसमें दावा किया है कि बीरभूम जिले के नानूर से भाजपा उम्मीदवार तारक साहा की पोलिंग एजेंट बनी दो महिला कार्यकर्ताओं से तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान एक महिला का अपहरण कर लिया गया है।
ममता जी की जीत के बाद उनके कार्यकर्ता जश्न मना रहे है और भाजपा कार्यकर्ताओं के घर तोड़ रहे है ।
अब तक 9 से ज़्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है । pic.twitter.com/sMDpX4qu61— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 3, 2021
इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के 12 गांवों में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ शारीरिक उत्पीड़न व यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। प्रदेश भाजपा के प्रभारी व महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि एक दिन में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया है। इनमें से बेलियाघाटा के अभिजीत सरकार और सोनारपुर के हारन की बर्बर तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
https://twitter.com/KailashOnline/status/1389211137162432513?s=20
उन्होंने दावा किया है कि हत्या से पहले अभिजीत सरकार ने फेसबुक लाइव किया था, जिसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में हिंसा के बारे में जानकारी दी थी। उसके 15 मिनट के बाद उन्हें पीट-पीटकर मार डाला गया।
चुनाव परिणाम आने के बाद ही रविवार रात अभिजीत सरकार ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हिंसक गतिविधियों पर एक फेसबुक लाइव किया था और इसके माध्यम से अपनी बात रखी थी। वीडियो के जरिए उन्होंने बताया था कि तृणमूल के गुंडे लगातार बमबारी कर रहे हैं और उनके घर और दफ्तर को तहस-नहस कर डाला है।
𝗕𝗝𝗣 𝗞𝗮𝗿𝘆𝗮𝗸𝗮𝗿𝘁𝗮𝘀 house 𝗽𝘂𝘁 𝗼𝗻 𝗳𝗶𝗿𝗲 in 𝗖𝗵𝗼𝗽𝗿𝗮, 𝗨𝘁𝘁𝗮𝗿 𝗗𝗶𝗻𝗮𝗷𝗽𝘂𝗿.#BengalBurning #SaveBJPKaryakartas pic.twitter.com/bfgKER3MO1
— दिव्या केशरवानी 🇮🇳 (@divyakeshar) May 4, 2021
फेसबुक लाइव में इन घटनाओं के लिए अभिजीत ने तृणमूल विधायक स्वर्ण कमल साहा के लोगों को दोषी ठहराया था। लाइन वीडियों के थोड़ी देर बाद ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उसके घर गए और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।एजेंसी
WB Police getting trashed by goons
Send CRPF or Army #PresidentRuleInBengal https://t.co/pjAaC8Zi2k— Crypto Pal _ 𝕏 (@CryptoPal_) May 4, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved