इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने लेटेस्ट व दमदार Redmi Note 10S स्मार्टफोन को लेकर कंफर्म कर दिया गया है कि यह फोन भारत में 13 मई को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन इससे पहले भी कई बार लीक्स का हिस्सा बन चुका है, वहीं अब आखिरकार Xiaomi ने इसके आगमन की घोषणा भी कर दी है। यह लॉन्च इवेंट वर्चुअल आयोजित किया जाने वाला है, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर दिया जाएगा। रेडमी नोट 10एस फोन को मार्च महीने में ग्लोबली लॉन्च किया गया था, जो कि 6.43 इंच फुल-एचडी + एमोलेड होल-पंच डिस्प्ले से लैस है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसकेसाथ 5,000 एमएएच की बैटरी और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Redmi Note 10S संभावित कीमत (expected price)
आगामी Redmi Note 10S की भारत लॉन्चिंग 13 मई को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। Xiaomi इसके लिए ‘special #LaunchFromHome event’ का आयोजन करने वाली है, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। फोन की कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी इस दौरान रिवील की जाएगी।
अटकले लगाएं, तो Redmi Note 10S फोन की कीमत Redmi Note 10 रेंज के आसपास हो सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है। हाल ही में एक लीक सामने आया था, जिसके अनुसार रेडमी नोट 10एस फोन में तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्लू, डार्क ग्रे और व्हाइट। इसके अलावा, एक अन्य लीक में जानकारी मिली थी कि यह फोन तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आ सकता है, वो होंगे 6 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी।
Redmi Note 10S स्मार्टफोन खास फीचर्स
यदि भारत में लॉन्च होने वाला वेरिएंट ग्लोबल वेरिएंट के समान निकला तो यह फोन भी एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करेगा। इसमें भी 6.43 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड होल-पंच डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, इस फोन में भी 8 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअर मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगपिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। रेडमी नोट 10एस 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ लिस्ट है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर व AI Face Unlock सपोर्ट मिल सकता है।
Redmi Note 10S फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 33 वॉट फास्टट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में एनएफसी, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5 आदि होंगे। फोन का बार 178.8 ग्राम व डायमेंशन 160.46×74.5×8.19mm होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved