डेस्क। अब व्हाट्सअप पर भी आपके किसी नजदीकी वैक्सीन सेंटर की जानकारी मिल सकेगी। अब तक यह जानकारी गूगल मैप्स और ट्रूकॉलर पर मिला करती थी। सरकार ने इसकी पूरी डिटेल जारी की है और ट्वीट कर इस नए तरीके के बारे में बताया है।
सरकार ने @MyGovIndia के हवाले से बताया है कि माईगव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबोट के जरिये लोग अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी ले सकेंगे। इसके लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। 9013151515 पर जाकर नमस्ते टाइप करना है या https://api.whatsapp.com/send/?phone=919013151515&text=Hi&app_absent=0 लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट चैट कर सकते हैं और नजदीकी सेंटर के बारे में जान सकते हैं।
क्या कहा व्हाट्सअप ने
सरकार के अलावा @Whatsapp के प्रमुख विल कैथकार्ट ने भी इस नई सर्विस के बारे में जानकारी दी है। विल ने एक ट्वीट में लिखा है, भारत के मेरे दोस्त कोविड जैसी महामारी में विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में अपने को मैं धन्य मानता हूं जो उनकी मदद के लिए कुछ कर सकूं। हम एक दूसरे की मदद कर सकते हैं। हम हेल्प पार्टनर के साथ लगातार काम कर रहे हैं ताकि व्हाट्सअप पर हेल्पलाइन ला सकें जैसा कि माईगव ने व्हाट्सअप का चैटबोट शुरू किया है।
I am thinking of our friends in India going through such a difficult time with COVID and grateful for all the work people are doing to help one another. We’re working with health partners to support helplines on WA like this one from @mygovindia https://t.co/pqE0VGHQbK https://t.co/uhmyEN5U7f
— Will Cathcart (@wcathcart) May 1, 2021
1 मई से तीसरा फेज शुरू
कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में लोगों का अंतिम आसरा टीका बनकर सामने आया है। अगर दोनों डोज लग जाए तो मृत्यु का खतरा टल सकता है। कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार ने बड़े स्तर पर टीकाकरण का अभियान शुरू किया है। करोड़ों लोगों को टीका दिया जा चुका है और 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोग भी वैक्सीन ले सकेंगे। पहले यह उम्र सीमा 45 साल की थी। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भीड़भाड़ में न जाने की सलाह दी जा रही है। इसलिए फोन पर ही नजदीकी टीका सेंटर का पता चल जाए तो सुरक्षा के लिहाज से उत्तम होगा।
जानकारी पाने का आसान तरीका
आज हर हाथ में स्मार्टफोन है और हर फोन में व्हाट्सअप है। इसे देखते हुए टीका सेंटर की जानकारी लेना पहले की तुलना में आसान हो जाएगा। अभी यह सर्विस गूगल मैप्स और ट्रूकॉलर दे रहे थे। लेकिन अब व्हाट्सअप ने भी शुरू कर दिया है। व्हाट्सअप पर माईगव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबोट यूजर को नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढने में मदद करेगा। यूजर नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर चैटबोट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके अलावा यूजर के पास एक दूसरा विकल्प https://api.whatsapp.com/send/?phone=919013151515&text=Hi&app_absent=0 भी है जहां डायरेक्ट चैट कर जानकारी पा सकते हैं। देश में तीसरे फेज का टीकाकरण 1 मई से शुरू हो गया है जिसमें 18 वर्ष की उम्र से ऊपर के लोग रजिस्ट्रेशन करा कर टीका ले सकेंगे। यह सुविधा सरकारी सेंटर और प्राइवेट अस्पतालों में भी है। सरकारी टीका मुफ्त है जबकि प्राइवेट में इसका पैसा चुकाना होगा। लोग कोविन ऐप आ आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved