img-fluid

40 से घटकर मात्र 4 हजार तक पहुंच गई वैक्सीनेशन की रफ्तार

May 03, 2021

इंदौर में अच्छा माहौल बना था, मगर केन्द्र की लापरवाही से वैक्सीन के डोज ही नहीं मिल सके
इंदौर।  वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान को भी बड़़ा झटका लगा और डोज की अनुपलब्धता के चलते निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में तो वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान पिछले 5 दिनों से बंद पड़ा है। सिर्फ सरकारी गिनती के सेंटरों पर ही चल रहा है। वरना इंदौर में तो वैक्सीन महोत्सव (Vaccine Festival) जैसे आयोजनों के चलते रोजाना 40 हजार तक वैक्सीन लगने लगे थे जो अब घटकर 3-4 हजार तक पहुंच गए हैं। कल रविवार को मात्र 2 सेंटरों पर 244 वैक्सीन ही लग सकी, जबकि 18 साल से अधिक उम्र से लेकर सेकंड डोज (Second Dose) लगवाने वालों की बड़ी संख्या प्रतीक्षा सूची में खड़ी है। पहले तो जोर-शोर से 1 मई से प्रधानमंत्री ने 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगवाने की घोषणा की और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू करवा दिया।
इधर पता चला कि वैक्सीन के ही टोटे हैं और केन्द्र सरकार इस मामले में भी फ्लॉप साबित हुई। प्रदेश की शिवराज सरकार ने 45 लाख कोविशिल्ड वैक्सीन ( Covishield Vaccine) के डोज खरीदने का ऑर्डर दिया है, मगर ये वैक्सीन के डोज कब तक मिलेंगे, कोई जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ 45 साल से अधिक उम्र के बचे हुए 4 लाख से ज्यादा लोगों के साथ सेकंड डोज लगवाने वाले भी अब परेशान हो रहे हैं, क्योंकि पहले तो 300 से अधिक सरकारी और निजी सेंटरों पर ये वैक्सीन (Vaccine)  लग रही थी, लेकिन 29 और 30 अप्रैल को तो वैक्सीनेशन ही ठप रहा और उसके बाद फिर 1 मई और आज चुनिंदा सेंटरों पर ही वैक्सीन लग रही है। इसमें भी 18 से 45 साल की उम्र वालों का तो नम्बर ही नहीं आया है। 9 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज तीन दिन पहले इंदौर को मिले थे, उसके बाद और अतिरिक्त डोज नहीं आए, जिसके चलते वैक्सीनेशन अभियान अत्यंत ही धीमी गति से चल रहा है, जबकि अभी कोरोना संक्रमण बढऩे और ज्यादा मौतें होने से घबराए लोग अब वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार उन्हें वैक्सीन (Vaccine)  लगवा ही नहीं पा रही है। इंदौर में तो कोरोना संक्रमण अभी फैलने से पहले वैक्सीनेशन (Vaccination) का अभियान तेज गति से शुरू हो गया था। यहां तक कि तीन दिन का वैक्सीन महोत्सव भी मनाया गया, जिसकी तर्ज पर केन्द्र सरकार ने भी 11 से 14 अप्रैल तक वैक्सीन (Vaccine)  उत्सव मनवाया। इंदौर में प्रशासन की पहल के चलते निजी टाउनशिप, बहुमंजिला इमारतों, कालोनियों से लेकर विभिन्न समाजों-संगठनों ने भी वैक्सीनेशन के कैम्प लगवाए और रोजाना 30 से 40 हजार वैक्सीन लगने लगे। अगर यही रफ्तार रहती तो एक महीने में चिन्हित आबादी को वैक्सीन लग जाती।


आज मात्र इन 36 सेंटरों पर ही लगेगी वैक्क्सीन
आज 45 साल से अधिक उम्र वालों को जिले के 36 सेंटरों पर वैक्सीन लगेगी, जिसमें पहला और दूसरा डोज लगवाने वाले लोग शामिल रहेंगे। इसमें शहरी क्षेत्र में 29 और ग्रामीण क्षेत्र में 7 सेंटर बनाए गए हैं। शहर में नगर निगम के झोन क्र.1 किला मैदान, झोन क्र. 4 संगम नगर, झोन क्र. 16 पल्हर नगर, झोन क्र. 17 नरवल, झोन क्र. 5 सुखलिया, झोन क्र. 6 सुभाष नगर और ईएसआईसी के अलावा झोन क्र. 7, योजना क्र. 54, झोन क्र. 8 विजय नगर के अलावा अरण्य योजना 78, झोन क्र. 19, योजना 94 और आम्बेडकर नगर गार्डन के पास मांगीलाल चूरिया और झोन क्र. 9 पंचम की फेल, झोन क्र. 10 साकेत, झोनक्र. 18 मूसाखेड़ी, झोन क्र. 11 स्टेडियम के अलावा सरकारी पीसी सेठी, जोन क्र. 3 नगर निगम मुख्यालय के अलावा झोन क्र. 12 हरसिद्धि जिला न्यायालय परिसर, हुकुमचंद हास्पिटल, झोन क्र. 2 राजमोहल्ला, झोन क्र. 15 द्रविड़ नगर, झोन क्र. 13 बिलावली के अलावा डाइट कैम्पल बिजलपुर, झोन क्र. 14 हवा बंगला के अलावा बीएसएफ के हॉस्पिटल में भी ये वैक्सीन लगेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रेडक्रास हास्पिटल महू, सरकारी अस्पताल महू, सीएचसी मानपुर, सत्संग भवन हातोद, सरकारी अस्पताल सांवेर, देपालपुर के अलावा महू हेड क्वार्टर आर्मी में भी वैक्सीन लगाई जाएगी।

Share:

विजयनगर, सुदामा नगर और सुखलिया बने शहर के बड़े हॉट स्पॉट

Mon May 3 , 2021
  इंदौर। कोरोना संक्रमण (Corona infection) पूरे जिले में फैल चुका है और शहर के साथ कई गांव भी चपेट में है, लेकिन पिछले एक माह से शहर में विजय नगर (Vijay Nagar), सुदामा नगर (Sudama Nagar), सुखलिया (Sukhaliya), महालक्ष्मी नगर जैसे इलाके बड़े हॉट स्पॉट बने हुए है। यहां गत माह बड़ी संख्या में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved