img-fluid

गर्मियों में ज्‍यादा होती है खुजली की समस्‍या, अपनाए ये घरेलू उपाय, मिलेगा आराम

May 02, 2021

गर्मियों में चिलचिलाती धूप के संपर्क में आने से अधिक पसीना आने की समस्या होती है। इसके कारण शरीर पर खुजली (itching), जलन व घमौरिया होने की भी परेशानी होने लगती है। यह परेशानी पीठ, छाती, अंडरआर्म्स और कमर के आसपास ज्यादा होती है। मगर कई महिलाएं इस अनदेखा कर देती है, लेकिन इससे इंफेक्शन (Infection) होने का खतरा रहता है। वैसे तो इससे राहत पाने के लिए बाजार में बहुत से प्रोडक्ट मिलते हैं। मगर ये अधिक मंहगे व केमिकल (Chemical) से भरपूर होते हैं। इससे साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है। ऐसे में आज हम आपको इससे बचने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं।।।

तुलसी के पत्ते
तुलसी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल व औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसका पेस्ट प्रभावित जगह पर लगाने से जलन, खुजली आदि त्वचा संबंधी समस्याओं से आराम मिलता है। इसके लिए तुलसी की कुछ पत्तियों को धोकर पीस लें। फिर इसमें जरूरत अनुसार नारियल तेल मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। 10 मिनट के बाद इसे धो लें।



एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल एंटी-बैक्टीरियल, एंटी- सेप्टिक, एंटी-एजिंग (Anti aging) गुणों से भरपूर होता है। इसे प्रभावित जगह पर लगाने से खुजली, जलन, रैशेज आदि समस्या से आराम मिलती है। इसके लिए 3-4 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल (Aloe vThere is more problem of itching in summer, follow these home remedies, you will get restera gel) लेकर इससे प्रभावित जगह की मसाज करें। इसे 20-25 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में पानी से धो लें।

चंदन
औषधीय गुणों (Medicinal properties) से भरपूर चंदन लगाना भी सही रहेगा। इससे गर्मियों (Summer) में होने वाली इन समस्याओं से राहत मिलने के साथ ठंडक का अहसास होगा। इसके लिए 2 बड़े चम्मच चंदन पाउडर में ठंडा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। तैयार मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 15 मिनट या सूखने के बाद नहा लें।

ओटमील पाउडर
पसीने की ग्रंथियां बंद होने पर दाने व घमौरियों की परेशानी होती है। ऐसे में आप पानी में ओटमील पाउडर (Oatmeal Powder) मिलाकर नहा सकती है। इसके अलावा ओटमील पाउडर से शरीर की स्क्रबिंग करें। बाद में ताजे पानी से नहालें। इसमें मौजूद पोषक व औधीय गुण जलन, खुजली, घमौरियों से राहत दिलाने में मदद करेंगे।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकत्‍सक के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

INDORE : घर के बाहर घूम रहे थे माइक्रो कंटेनमेंट झोन के होम क्वारेंटाइन लोग

Sun May 2 , 2021
इंदौर। इंदौर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोदरिया व आसपास के गांव में सैकड़ों की संख्या में कोरोना मरीज (Corona Patient) है। इनमें से अधिकतर लोग होम क्वारेंटाइन (Quarantine)  है। जिला प्रशासन (District Administration) व स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  ने जिन क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमण फैला है, उन्हें माइक्रो कंटेनमेंट झोन (Micro Containment Zone) घोषित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved