लखनऊ। कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) एवं उत्तर प्रदेश पार्टी प्रभारी (Uttar Pradesh Party Incharge) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शनिवार को सरकार पर सच दबाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य में चुनाव ड्यूटी करनेवाले लगभग 700 शिक्षकों की मृत्यु (700 teachers died in state elections) हो चुकी है और इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाया।
प्रियंका ने शनिवार को ट्वीट किया कि यूपी में चुनाव ड्यूटी करनेवाले लगभग 700 शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है और इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है जिसे चुनाव ड्यूटी करने के लिए जबरन मजबूर किया गया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बारे में एक बार भी विचार किए बिना यूपी की करीब 60,000 ग्राम पंचायतों में इन चुनावों को कराया गया। बैठकें हुईं, चुनाव अभियान चला और अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाया कि ”ग्रामीण इलाकों में लोगों की बड़ी संख्या में मृत्यु हो रही है जो कि झूठे सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved