img-fluid

तमिलनाडु मे 10 साल बाद आ सकती है DMK

May 02, 2021


चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सत्ता के लिए लड़ रहे डीएमके (DMK) और एआईएडीएमके (AIADMK) में DMK आगे निकलती दिख रही है। तमिलनाडु में अभिनेता-नेता कमल हासन के मक्कल निधी मैयम सहित चार गठबंधन मैदान में हैं, हालांकि मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी द्रमुक के बीच है। राज्य में कुल 234 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 118 सीटों की जरूरत होगी। राज्य में 6 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने लगे हैं।

राज्य में वोटो की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। अब तक मिले रुझान के मुताबिक, डीएमके+ 129 और सत्ताुरूढ़ एआईएडीएमके+ 98 पर आगे चल रही हैं। जबकि अन्य को एक सीट पर बढ़त है। शुरुआती रुझान में सीएम पलानीस्वाीमी और डीएमके के उदयनिधि आगे चल रहे हैं, जबकि डीएमके के एमके स्टाऔलिन अभी पीछे हैं। इस बार COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वोटों की गिनती करने के कारण थोड़ा समय ज्यादा लगेगा।



इससे पहले, एग्जिट पोल में भी डीएमके के शानदार प्रदर्शन की बात कही गई थी। दिलचस्प बात यह है कि डीएमके (DMK) करीब 10 साल से सत्ता से बाहर है, ऐसे में यदि उसे जीत मिलती है तो तमिलनाडु मे 10 साल बाद एक नई पार्टी कार्यभार संभालेगी। 6.29 करोड़ मतदाताओं में से 72.81 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था, वहीं 2016 के पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके को 136 सीटें जबकि विपक्षी डीएमके को 89 सीटें मिली थीं।

Share:

पत्नी के गहने बेच भोपाल के जावेद ने अपने ऑटो को बनाया एंबुलेंस, पुलिस ने काटा चालान

Sun May 2 , 2021
भोपाल। सोशल मीडिया पर भोपाल (Bhopal) के जावेद खान(Javed Khan) की चर्चा खूब हो रही है। कोरोना काल(Corona Virus) में मरीजों की समस्या को देखकर जावेद खान(Javed Khan) ने अपने ऑटो को एंबुलेंस (Auto ambulance)बना दिया है। इसके उसने अपनी पत्नी के गहने तक बेच दिए (Sold even wife’s jewelry) हैं। जावेद खान(Javed Khan) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved