img-fluid

कोरोना योद्धाओं के परिजनों की सहायता के लिए 100 करोड़ खर्च करेगी मैनकाइंड फार्मा

May 02, 2021

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) कहर के बीच दवा बनाने वाली जानी-मानी कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind pharma) मदद के लिए आगे आई है. कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) ने कोरोना (Corona) के खिलाफ जंग में अपनी जानों की कुर्बानी देने वाले कोविड वॉरियर्स(Covid Warriors) के परिवारों के लिए 100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है.
(Mankind pharma) कंपनी ने एक विज्ञापन देकर कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) का एहसान जताया और 100 करोड़ की इस मदद को छोटा सा योगदान कहा. कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) के परिवारों को 100 करोड़ की यह मदद फौरन मिले, इसलिए कंपनी ने रकम को किश्तों में फौरन ही जारी करने का फैसला किया है.


अनिल कपूर को बनाया ब्रैंड एंबेसडर
मैनकाइंड फार्मा (Mankind pharma) ने इस मुहिम को अगले तीन महीने में पूरा कर लेने का दावा किया. साथ ही कहा कि कोविड वॉरियर्स की मदद के लिए लोग आगे आएं, इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए मैनकाइंड फार्मा ने मशहूर अभिनेता अनिल कपूर को इस मुहिम का ब्रैंड एंबेसडर बनाया है.

मदद के लिए फर्ज नहीं कर्ज बताया
कंपनी के विज्ञापन में मैनकाइंड फार्मा ने एक कविता की मदद से कोरोना वॉरियर्स को इस महामारी के खिलाफ सबसे बड़ी उम्मीद बताया और इस उम्मीद का हौसला बढ़ाने की अपील की. कंपनी ने उनके लिए दी गई 100 करोड़ की मदद को फर्ज नहीं बल्कि कोरोना वॉरियर्स का कर्ज चुकाने की कोशिश बताया.

Share:

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

Sun May 2 , 2021
दोस्तों आज का दिन रविवार (Sunday) जो एक पावन दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved