• img-fluid

    आर्मी से रिटायर होकर Actor बने Bikramjeet Kanwarpal का निधन, कोरोना ने ली जान

  • May 01, 2021

    मुबंई। कोरोना महामारी कई लोगों पर काल बनकर आया है, लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और आज बॉलीवुड जगत के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का कोरोना से निधन हो गया और वो महज 52 साल के थे। बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) ने बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में बहुत नाम कमाया है और काम किया है।

    फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया, उन्होंने लिखा- ‘सुनकर दुख हुआ। आज सुबह कोरोना की वजह से मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड से निधन हो गया। एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं, उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदना’।

    कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्ममेकर मुकेश छाबरा ने भी बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) को श्रद्धांजलि दी है। निर्देशक विक्रम भट्ट ने लिखा- ‘मेजर बिक्रमजीत (Bikramjeet Kanwarpal) का निधन हो गया। इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया, मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं। प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वह केवल एक नंबर नहीं है। हम इसे एक नंबर बनने नहीं दे सकते। हर एक का विशेष मित्र, उनकी आत्मा को शांति मिले’।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) ने इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बाद 2003 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पेज 3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर 2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

    Share:

    कहीं बारदाना खत्म तो कहीं उठाव न होने से खरीदी बंद

    Sat May 1 , 2021
    समर्थन मूल्य पर खरीदी में संकट केंद्रों पर 3 दिन से तुलाई के इंतजार में किसान अनाज का परिवहन नहीं होने से किसानों का भुगतान अटका भोपाल। शासन और प्रशासन कोरोना (Corona) महामारी से निपटने में व्यस्त है। ऐसे में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी में मनमानी चल रही है। बारदाना खत्म होने और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved