img-fluid

इंदौर में प्लाज्मा चढ़ाने को लेकर तय नहीं हुआ शुल्क

May 01, 2021

भाजपा की कोर कमेटी के सदस्यों को दिया प्रस्ताव, केवल जांच शुल्क, किट और सर्विस चार्ज लेवें तो 8 हजार रुपए ही आएगा खर्च
इंदौर।  शहर में अब कोरोना का इलाज करवाने वाले मरीजों को प्लाज्मा (Plasma) की कमी आ रही है। कल प्रशासन ने प्लाज्मा बैंक (plasma bank) की शुरूआत की और ब्लड बैंक ( blood bank) वालों से भी बात की, हालांकि कई निजी अस्पतालों में प्लाज्मा चढ़ाने के 18 से लेकर 22 हजार रुपए वसूले जा रहे हैं। कल भाजपा की कोर कमेटी को भी इस संबंध में ब्लक बैंक संचालकों ने एक प्रस्ताव दिया और कहा कि केवल किट और सर्विस चार्ज लिया जाए तो 8 हजार रुपए में प्लाज्मा चढ़ाया जा सकता है।


प्लाज्मा (Plasma)  की कमी को लेकर प्रशासन ने कल एमजीएम कॉलेज (mgm college)  में एक कैम्प लगाया था, जिसमें कुछ युवाओं ने प्लाज्मा दान किया और कुछ ने अपना नंबर देकर भविष्य में आवश्यकता पडऩे पर प्लाज्मा देने की बात कही, हालांकि कल बुलाए गए 8 डोनर में से 4 डोनर ही पहुंचे। इनकी एंटीबॉडी (antibodies) की जांच कर इनका प्लाज्मा लिया गया। हालांकि प्रशासन की इस पहल के उलट कुछ निजी अस्पतालों में प्लाज्मा ट्रांसफर को लेकर व्यापार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से शिकायतें आ रही हैं कि डोनर तो प्लाज्मा देने के लिए तैयार हो जाते हैं, लेकिन जिन्हें प्लाज्मा चढ़ाया जाना होता है वे 18 से 22 हजार रुपए का चार्ज सुनकर ही पीछे हट जाते हैं, जबकि डोनर तो प्लाज्मा फ्री में ही देते हैं। इसको लेकर ब्लड कॉल सेंटर के अशोक नायक और रवि खोकर ने एक प्रस्ताव बनाया और भाजपा की कोर कमेटी में पहुंचे। उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी को दिए प्रस्ताव में कहा कि हमारे पास डोनर तो तैयार हैं, लेकिन जिसे प्लाज्मा लगवाना है, वे महंगा सर्विस चार्ज होने के कारण प्लाज्मा (Plasma) नहीं लगवा पाते। अगर यह चार्ज कम हो जाए तो कोरोना से लड़ रहे कई मरीज प्लाज्मा थैरेपी का लाभ ले सकते हैं। नायक ने कहा कि एंटीबॉडी (antibodies) टेस्ट के साथ-साथ प्लाज्मा ट्रांसफर किट और अस्पताल या ब्लड बैंक केवल सर्विस चार्ज लेवें तो यह काम 8 हजार रुपए तक में हो सकता है। इस संबंध में अगर प्रशासन एक जैसी गाइड लाइन तय कर दें तो काफी राहत मिलेगी। सिलावट ने इस संबंध में संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा से बात करने और प्लाज्मा के रेट के बारे में जानकारी लेने को कहा। हालांकि आज सुबह तक इस संबंध में कोई निर्धारित शुल्क तय नहीं हो पाया।

Share:

इंदौर रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनें बंद की, यात्रियों की कमी से घाटा बताया रेलवे ने

Sat May 1 , 2021
  जो ट्रेनें पहले से निरस्त, उन्हें अनिश्चितकाल के लिए फिर निरस्त किया इन्दौर।  रेलवे (Railways) ने कुछ दिनों पहले कुछ ट्रेनों को 15 मई तक निरस्त किया था, लेकिन कल अचानक इन ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए निरस्त कर दिया गया है। जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में आरक्षण करवाया था, उन्हें उनका पूरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved