img-fluid

मरीज भोपाल में भर्ती, इंदौर के ‘एडीएम ऑफिस’ से गया रेमडेसिविर के लिए फोन

May 01, 2021

 

इधर इंदौर में इंजेक्शन के लिए मारामारी, लेकिन फर्जी कॉल करने वाले ने कहा-6 का सेट ले जाओ
इंदौर।  मरीज के लिए रेमडेसिविर (Remedisvir) के लिए भटकने वालों से इंजेक्शन (Injection) के मनमाने दाम वसूलने के बाद कभी नकली इंजेक्शन (Injection) के नाम पर ठगी हो रही है तो कहीं ऑनलाइन ठगी भी शुरू हो गई है। ऐसे ही एक मामले में भोपाल (Bhopal) में भर्ती मरीज को फोन पर इंदौर से किसी ने कॉल कर कहा कि हम एडीएम ऑफिस से बोल रहे हैं, आपके इंजेक्शन के 6 डोज तैयार हैं, आप कलेक्टर कर लें।


भोपाल (Bhopal)  के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospitals) में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती मरीज ममता मालवीय के पुत्र मोहित को इंदौर से फोन गया कि हम एडीएम ऑफिस से बोल रहे हैं। आपका मरीज हमीदिया में भर्ती हैं और उसके लिए यहां 6 इंजेक्शन (Injection) का सेट रखा है, आप आकर ले जाएं। चूंकि हमीदिया में मरीजों को मुफ्त में ही अस्पताल प्रशासन रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) लगा रहा है, इसलिए परिजनों ने उस समय मना कर दिया। बाद में एक बार फिर उन्हें फोन लगाया गया। इस बार फोन करने वाले ने कहा कि आपके किसी परिचित को भेज दो, क्योंकि आपके इंजेक्शन रखे हैं। मोहित ने इस पर कहा कि न तो हमने इंदौर में इंजेक्शन के लिए किसी से संपर्क किया और न ही हमीदिया अस्पताल से इस प्रकार का फोन गया। मोहित ने फोन करने वाले से पूछा कि आपको हमारा नंबर किसने दिया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास डाटा रहता है। सवाल उठता है कि इंदौर में जब इंजेक्शन के लिए मारामारी चल रही है और अस्पतालों को भी उनकी मांग से कम पूर्ति हो रही है, ऐसे में 6 इंजेक्शन इंदौर की बजाय भोपाल में देना शक के दायरे में आता है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई है।

Share:

अजब प्रेम कहानी : 28 साल की इस लड़की को 76 वर्षीय शख्स से हुआ प्यार

Sat May 1 , 2021
वॉशिंगटन। कहते हैं प्यार (Love) में उम्र मायने नहीं रखती। अमेरिका (America) की 28 वर्षीय कैसले होपफुल (Kelsey Hopeful) ने इस बात को पूरी तरह सच साबित कर दिखाया है। कैसले अपने दादा की उम्र के व्यक्ति को डेट कर रही हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved