• img-fluid

    ग्राहकों को बड़ा झटका! इस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर 2% कम किया इंटरेस्ट रेट

  • May 01, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना संकट (Corona crisis in India) के बीच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank ) ने सेविंग अकाउंट (savings account) पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. वर्तमान में आईडीएफसी बैंक एकमात्र ऐसा बैंक है जो कि 1 लाख से कम जमा राशि पर भी 6 प्रतिशत का इंट्रेस्ट दे रहा था. आईडीएफसी बैंक ने 1 मई यानी आज से सेविग्ंस अकाउंट पर इंट्रेस्ट रेट घटाने का फैसला किया है. नई दरें आज से लागू कर होंगी.

    जानें अब कितना रह गया इंटरेस्ट रेट?
    बैंक ने कहा है कि जो अपने अकाउंट में 1 लाख से कम बैलेंस मेंटेन करेंगे उन्हें 4 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिलेगा. जो कस्टमर 1 लाख से 10 लाख के बीच बैलेंस मेंटेन करेंगे उन्हें 4.5 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिलेगा जबकि 10 लाख से ज्यादा अकाउंट बैलेंस मेंटेन रहने पर 5 फीसदी का मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट मिलेगा.

    अन्य बैंकों में क्या है ब्याज दरें?
    इस समय प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में ICICI बैंक 3-3.5 फीसदी के बीच इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं. एसबीआई 2.7 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. ज्यादातर प्राइवेट और पब्लिक सेक्टरे के बैंक इस समय सेविंग्स पर 3-3.5 फीसदी तक रिटर्न दे रहे हैं. 1 लाख तक अकाउंट बैलेंस होने पर Fincare Small Finance Bank 5 फीसदी, आरबीएल बैंक 4.75 फीसदी, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 4 फीसदी, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 4 फीसदी, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस 3.5 फीसदी और बंधन बैंक 3 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. एक लाख से ज्यादा जमा होने पर स्मॉल इक्विटास 7 फीसदी, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस 7 फीसदी ऑफर कर रहा है.

    IndusInd Bank ने FD पर कम किया इंटरेस्ट रेट
    वहीं, दूसरी तरफ निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. इंडसइंड बैंक अब 7 से 30 दिनों की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 2.75 फीसदी का ब्याज देगा. इंडसइंड बैंक में 31 से 45 दिनों की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 3 फीसदी, 46 से 60 दिनों की मैच्योरिटी पर 3.50 फीसदी और 61 से 90 दिनों की मैच्योरिटी पर 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा.नई ब्याज दरें 26 अप्रैल से लागू हो गए हैं.

    Share:

    डॉक्टर की ओरिजनल पर्ची मांगी तो सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले कम हो गए

    Sat May 1 , 2021
      अग्रिबाण की खबर का असर खातीपुरा के प्लांट पर कुछ घटी भीड़ इंदौर।  आपदा में कालाबाजारी (Black marketing) का अवसर तलाशने वाले लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी (Black marketing) करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। दो दिन पहले अग्रिबाण ने खबर प्रकाशित कर बताया था कि किस तरह से ऑक्सीजन की कालाबाजारी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved