नई दिल्ली : आईपीएल 2021 ( IPL 2021 ) में आज के मैच में कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul) के नाबाद 91 रन और उसके बाद हरप्रीत बराड़ (Harpreet Brar) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स (Punjab kings) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) को 34 रन से हरा दिया. आईपीएल 14 में आरसीबी की ये दूसरी हार है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) ने हराया था. टीम के हालांकि अभी भी दस अंक हैं. वहीं पंजाब किंग्स की ये तीसरी जीत है और टीम के पास अब छह अंक हो गए हैं. इतने ही अंक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के भी हैं. अब दोनों टीमों बराबरी पर पहुंच गई हैं. इससे आगे मैच और भी रोचक होंगे, इसकी पूरी उम्मीद है. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी और मैच में उसे 34 रन से हार मिली.
इससे पहले आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) जल्दी आउट हो गए. उन्होंने सात गेंद पर सात रन की पारी खेली. इसके बाद क्रीज पर रजत पाटीदार आए और विराट कोहली उनके साथ थे ही. लेकिन टीम ने पावर प्ले में ज्यादा रन नहीं बना पाए. लगातार संघर्ष के बाद विराट कोहली ने कुछ शॉट लगाए, लेकिन कप्तान विराट कोहली 34 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अगली ही गेंद पर हरप्रीत बराड़ ने ग्लेन मैक्सवेल को भी पवेलियन भेज दिया. हालांकि अभी भी एबी डिविलियर्स थे. लेकिन अगले ही ओवर में हरप्रीत बराड़ ने एबी को भी आउट कर दिया. बस यहीं से मैच पलट गया. इसके बाद मैच केवल खानापूर्ति ही बनकर रह गया. बाद में रजत पाटीदार भी आउट हो गए और पंजाब किंग्स की जीत लगभग पक्की हो गई थी. टीम ने यहां से मैच फिसलने नहीं दिया और शानदार जीत हासिल की.
पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल के शानदार नाबाद 91 रनों की शानदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा था. पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 179 रन बनाए थे. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 19 रन के स्कोर पर ही अपना पहला मैच खेल रहे प्रभसिमरन सिंह का विकेट गंवा दिया. उन्होंने सा रन बनाए. इसके बाद राहुल और क्रिस गेल ने दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 80 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूती दी. क्रिस गेल ने 24 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. क्रिस गेल के आउट होने के बाद मध्यक्रम पूरी तरह से विफल साबित हुआ. निकोलस पूरन शून्य, दीपक हुड्डा पांच रन और शाहरुख खान बिना खाता खोले आउट होकर चले गए.
हालांकि कप्तान केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे हरप्रीत बराड़ के साथ छठे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 60 जबकि अंतिम ओवर में 22 रन बटोरे. राहुल ने 57 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के, जबकि बराड़ ने 17 गेंदों पर एक चौका और दो लगाए. बेंगलोर की की ओर काइल जेमिसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए. उनके अलावा डेनियन सैम्स, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved