• img-fluid

    भारत ने अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानों के परिचालन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ाया

  • May 01, 2021

     

    कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत (India) ने अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानों (International commercial flights) के परिचालन पर लगी रोक को 31 मई, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि एयर ट्रैवल बबल (Air travel bubble) व्यवस्था के तहत इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स का संचालन जारी रहेगा। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है, “दिनांक 26-06-2020 में जारी परिपत्र में आंशिक संशोधन किया गया है. सक्षम प्राधिकारी ने निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं पर जारी परिपत्र की वैधता को 31 मई, 2021 की रात तक बढ़ा दिया है.”

    परिपत्र के मुताबिक यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कार्गो (International cargo) संचालन और वाणिज्यिक उड़ानों (Commercial flights) पर लागू नहीं होगा। इसके पहले यह रोक 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2021 तक के लिए की गई थी जो अब और एक महीने के लिए बढ़ा दी गई है। कोविड-19 (Covid19) महामारी को देखते हुए सरकार ने 25 मार्च 2020 को पहली बार पैसेंजर एयर सर्विसेज पर रोक लगाई थी। हालांकि घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई, 2020 से शुरू कर दी गई थीं। इसके बाद से ही समय-समय पर DGCA की ओर से गाइडलाइन जारी किए जाते रहे हैं।


    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के 3,86,452 नए मामले सामने आए और 3,498 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हसे गई और कुल मौतों का आंकडा 2,08,330 हो गया है।

    Share:

    क्‍या वियतनाम और चीन के बीच बन रहे नए समीकरण ?

    Sat May 1 , 2021
    हो चि मिन्ह सिटी। चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे (China’s Defense Minister Wei Fenghe) की इस हफ्ते हुई हो चि मिन्ह सिटी(Ho Chi Minh City) यात्रा के बाद वियतनाम की विदेश नीति (Vietnam Foreign Policy) को लेकर नए सिरे से कयास लगाए जा रहे हैं। वियतनाम(Vietnam) का चीन(China) से पुराना टकराव है। लेकिन अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved