• img-fluid

    Video Viral : पुलिस वालों के सामने Oxygen के लिए गिड़गिड़ाता रहा बेटा, दो घंटे बाद मां ने तोड़ा दम

  • April 30, 2021

    आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अपनी मां के लिए किसी तरह ऑक्सिजन सिलिंडर का इंतजाम करके ले जा रहे एक 17 साल के लड़के से कुछ पुलिसवालों ने सिलिंडर छीन लिया। बेटा पुलिसवालों के सामने जमीन पर गिरकर हाथ जोड़कर रोते हुए ऑक्सिजन सिलिंडर वापस मांगता है लेकिन पुलिसवाले उसकी नहीं सुनते।

    मामले के वायरल विडियो में मां को बचाने के लिए बेटा कहता है, ‘मेरी मां मर जाएगी। सिलिंडर लेकर मत जाइए। मैं कहां से ऑक्सिजन का इंतजाम करूंगा।’ इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अडिश्नल डायरेक्टर जनरल (ADG) राजीव कृष्णा ने वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं।

    लड़का गिड़गिड़ाता रहा
    बताया जा रहा है कि आगरा के एक अस्पताल से कुछ पुलिसवाले ऑक्सिजन सिलिंडर लेने आए थे। यहां उन्होंने एक लड़के को ऑक्सिजन सिलिंडर ले जाते देखा तो उससे वह छीन लिया। वीडियो में दिख रहा है कि पीपीई किट पहने लड़का पुलिसवालों के पैरों में घुटनों के बल लेट जाता है और रता है। उसे कह रहा है कि ऑक्सिजन सिलिंडर वापस कर दीजिए नहीं तो उसकी मां मर जाएगी।

    ‘वीआईपी के लिए ले गए छीनकर ऑक्सिजन’
    पुलिस ने बताया कि यह विडियो आगरा के उपाध्याय अस्पताल का है। वीडियो में नजर आ रहा लड़का अंश गोयल है। उसने बताया कि वह बहुत मुश्किल से अपनी मां के लिए ऑक्सिजन का इंतजाम करके सिलिंडर लाया था लेकिन किसी ‘VIP’ के लिए पुलिसवाले उससे सिलिंडर छीनकर ले गए। दो घंटे बाद उसकी मां की मौत हो गई।

    ‘दोषी पुलिसवालों पर होगा ऐक्शन’
    एडीजी राजीव कृष्णा ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर दोषी पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच के आदेश से पहले स्थानीय पुलिस ने कहा था कि ऑक्सिजन सिलिंडर खाली था।

    एसपी सिटी ने दी यह सफाई
    एसपी सिटी आगरा, बोत्रे रोहन प्रमोद ने का कहना था कि दो दिन आगरा में ऑक्सिजन की थोड़ी किल्लत हुई थी। जिस कारण तीमारदार अपने मरीज का इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल के अंदर निजी सिलिंडर ले जा रहे थे। खाली सिलिंडर लेकर बाहर आ रहे थे। विडियो में एक शख्स अस्पताल से एक खाली सिलिंडर लेकर बाहर आता दिख रहा हैं। जिसको देखकर एक दूसरा व्यक्ति पुलिस से खुद को सिलिंडर दिलाने की गुजारिश कर रहा है। विडियो को पुलिसवालों से जोड़कर गलत तरीके से पेश किया गया, जो गलत है।

    Share:

    Redmi K40 Gaming Edition फोन की हो रही जमकर खरीदी, 1 मिनट में बिके 1 लाख यूनिट्स , जानें क्‍या है खास

    Fri Apr 30 , 2021
    Redmi K40 Gaming Edition स्मार्टफोन की पहली सेल 30 अप्रैल से चीन में शुरू कर दी गई है, जो कि स्थानिय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। सेल के शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही कंपनी ने अपने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के माध्यम से जानकारी दी कि सेल के 1 मिनट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved