img-fluid

शिक्षक ने अपने पत्‍नी और एक साल के बच्‍चे का गला काटा, बाद में लगा ली फांसी

April 30, 2021

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर(Jaipur) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां के प्रतापनगर थाना इलाके में रहने वाले शिक्षक (Teacher) पति-पत्नी के बीच विवाह में जाने की बात को लेकर ऐसा विवाद हो गया और गुस्से में आकर पति ने पत्नी और बच्चे का गला चाकू से काट(Murder) दिया और बाद में खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान (Suicide)दे दी. मौके पर पहुंची प्रतापनगर थाना पुलिस ने FSL की मदद से सबूत एकत्रित किए हैं. साथ ही पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.



घटना को लेकर प्रतापनगर थाना पुलिस के अनुसार मृतक परिवार का मुख्य गिर्राज मीणा बूंदी में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक था तो वहीं उसकी पत्नी समिता मीणा जयपुर में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक थी. ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते अभी गिर्राज जयपुर आया हुआ था और लाजपत नगर में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था. समिता के मामा के लड़के की शादी की, जिसके लिए समिता का पिता उसे लेने के लिए जयपुर आये थे, लेकिन गिर्राज ने उसे भेजने से मना कर दिया और उस दिन से ही दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया.
समिता के साथ ही उसकी छोटी बहन दिव्या भी इसी मकान में रहती है, जो अपने मामा के लड़के की शादी में शामिल होने पिता के साथ चली गई थी. समिता के पिता आज शाम से ही गिर्राज और समिता को लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन दोनों ही कोई जवाब नहीं दे रहे थे ऐसे में समिता के पिता ने मकान मालिक को फोन पर बात कराने के लिए कहा और जब मकान मालिक पहुंचा तब जाकर वारदात का पता चला. मकान मालिक ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर वारदात की सूचना दी.

Share:

सारे के सारे सीख गए सांसों की डॉक्टरी, घर-घर इलाज

Fri Apr 30 , 2021
न अस्पतालों में जगह… न परिजनों को इलाज का भरोसा इंदौर। विपदा के इस समय में हार न मानने वाले लोगों ने स्वयं ही कोरोना (Corona) की जंग से लडऩे का फैसला करते हुए अपने परिजनों के इलाज की न केवल तमाम जानकारियां इकट्ठा कर ली, बल्कि ऑक्सीजन (Oxygen) लेवल घटने तक की स्थिति तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved